Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi: G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के 10 शीर्ष नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी, आज बाली के लिए होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया के बाली के छोटे मगर अहम दौरे के लिए आज रवाना होंगे। वहां करीब 45 घंटे के अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान विश्व के 10 शीर्ष नेताओं से भी पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 14 Nov 2022 04:36 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी आज बाली के लिए होंगे रवाना (फोटो एएनआइ)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में भारतीय कूटनीति परवान चढ़ती दिखेगी। मौका होगा दुनिया के दिग्गज 20 देशों के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें भाग लेने के लिए आज बाली रवाना होंगे। इस दौरान वे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा इसमें हिस्सा लेने वाले 10 देशों के प्रमुखों से सीधी द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे। इसमें बहुपक्षीय व द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

सितंबर 2023 में भारत में होगी अगली बैठक

चूंकि जी-20 संगठन का अगला मुखिया भारत है और इसकी अगली बैठक सितंबर, 2023 में नई दिल्ली में ही होने वाली है तो इस लिहाज से पीएम मोदी की योजना बाली में ज्यादा से ज्यादा नेताओं से मिलकर उन्हें भारत आने का न्योता देने की भी है। इस दौरान शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन से तनाव जैसे मुद्दे भी छाए रहने के आसार हैं। पीएम मोदी 14 से 16 नवंबर तक बाली में रहेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को है।

तीन सत्रों में होगा शिखर सम्मेलन

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन तीन सत्रों में होगा और पीएम मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे। यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी की मुलाकात किन वैश्विक नेताओं से होगी, इसके जबाव में क्वात्रा ने बताया कि इस बारे में संबंधित देशों के साथ बातचीत की जा रही है और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ तय हुई बैठक

कुछ दूसरे कूटनीतिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रा के अलावा जर्मनी के चांसलर, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक तय हो चुकी है। कूटनीतिक सर्किल में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वार्ता को लेकर भी चर्चा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया है कि राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी एक-दूसरे से मिलेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी हो सकती है चर्चा

क्वात्रा ने बताया कि खाद्य व ऊर्जा संकट, स्वास्थ्य और डिजिटल ट्रांसफारमेशन विषय पर तीन अलग-अलग सत्र बाली शिखर सम्मेलन में आयोजित किए जाने हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों की तरफ से यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर रूस को घेरने की पूरी कोशिश होगी और मौजूदा खाद्य व ऊर्जा संकट के लिए रूस को ही कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

विश्व की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं जी-20 देश

जी-20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन , अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इंडोनेशिया जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष है। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

इंडोनेशिया में 45 घंटे के दौरान 20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का इंडोनेशिया दौरा छोटा मगर अहम होगा। बाली में करीब 45 घंटे के अपने प्रवास के दौरान मोदी 20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों से जुड़ने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का बाली का दौरा व्यस्त और फलदायी होगा।

G-20 Summit में पीएम मोदी लेंगे भाग, विश्व के कई नेताओं से करेंगे मुलाकात; भारत आने का देंगे न्योता

G-20 की बैठक में विदेशी निवेश लाने पर होगा जोर, चीन से भी आगे निकलेगा भारत; यह है पीएम मोदी का मास्टर प्लान