Move to Jagran APP

PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी करेंगे मिस्र के अल-हकीम मस्जिद का दौरा, भारतीय सैनिक को देंगे श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और अल-सिसी के बीच द्विपक्षीय वार्ता 25 जून 2023 को होगी। इसी दिन पीएम मोदी काहिरा में स्थित अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वहां मारे गये भारतीय मूल के सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 19 Jun 2023 09:53 PM (IST)
Hero Image
अल-सिसी ने गठित किया 'इंडिया यूनिट', मोदी करेंगे मुलाकात।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिका की यात्रा संपन्न करके 24 जून को मिस्त्र पहुंचेंगे। यह वर्ष 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मिस्त्र यात्रा होगी। जबकि सिर्फ पिछले सात वर्षों में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी तीन बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायने में काफी अहम होगी और इस बात का सबूत होगा कि दोनों देशों ने बदलते वैश्विक परिवेश में एक-दूसरे की अहमियत की पहचान कर ली है।

पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल-सिसी की तरफ से गठित 'इंडिया यूनिट' से मुलाकात करेंगे।अल-सिसी 26 जनवरी, 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस पर राजकीय मेहमान थे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि, 'इंडिया यूनिट' में अल-सिसी प्रशासन के कई कैबिनेट मंत्री है। इसकी स्थापना राष्ट्रपति अल-सिसी ने भारत की यात्रा से लौटने के बाद मार्च, 2023 में की है।

रक्षा और कारोबार से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी और अल-सिसी के बीच द्विपक्षीय वार्ता 25 जून, 2023 को होगी। इसी दिन पीएम मोदी काहिरा में स्थित अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे। 1100 वर्ष पुरानी इस मस्जिद को 19वीं सदी में वोहरा समुदाय के लोगों ने नये सिरे से बनाया है।

पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वहां मारे गये भारतीय मूल के सिपाहियों के स्मारक पर भी अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने जाएंगे।'' दोनो देशों ने हाल ही में एक दूसरे को रणनीतिक साझेदार घोषित किया है। इसके बाद दोनो देशों के शीर्ष नेताओं की यह पहली बैठक होगी जिसमें रक्षा और कारोबार से जुड़े संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर खास तौर पर बात होगी।

अल-सिसी सितंबर में आएंगे भारत

भारत और मिस्त्र के कूटनीतिक रिश्ते तकरीबन 20-25 वर्षों तक सुस्त रहे लेकिन वर्ष 2021-22 से दोनो देशों की सरकारों ने खास तवज्जो देना शुरू किया है। वर्ष 2022 में भारत के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने अलग-अलग मौकों पर वहां का दौरा किया। अल-सिसी के भारत दौरे के बाद हाल ही में वहां के सबसे बड़े मुफ्ती ने भारत का दौरा किया था।

अभी भी स्वेज नहर प्राधिकरण के चेयरमैन भारत के दौरे पर आये हुए हैं। भारत वहां निवेश करने को इच्छुक है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर बात करेंगे। मिस्त्र के साथ रिश्तों को सुधारने के उद्देश्य से ही भारत ने इस वर्ष जी-20 के लिए मिस्त्र को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है। अल-सिसी सितंबर, 2023 में इसकी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आएंगे।