Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं', ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर; पीएम मोदी का आया रिएक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि मैं भारत के लोगों के साथ किंग चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि किंग चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Tue, 06 Feb 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय के अच्छे स्वास्थय की कामना की (फाइल फोटो)

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैंसर से पीड़ित ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मालूम हो कि लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि चार्ल्स प्रोस्टेट ग्रंथि की हाल में हुई जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित पाए गए। 

पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मैं भारत के लोगों के साथ किंग चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"

किंग चार्ल्स को ने कैंसर का पता चलते ही इसका इलाज करवाना शुरू कर दिया है। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, प्रोस्टेट बढ़ने पर किंग ने हाल ही में अस्पताल में जांच करवाई। जांच में कैंसर की पहचान की गई। कैंसर के प्रकार का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन राजमहल के एक बयान के अनुसार राजा ने सोमवार को नियमित उपचार शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा, पीएम मोदी ने की संसद में भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: '...भारतीय आलसी, कम बुद्धि वाले हैं', नेहरू के पुराने बयान को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना