'PM मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर दिलाया सम्मान', अमित शाह बोले- योग और आयुर्वेद को दिया बढ़ावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के प्रचार-प्रसार का उदाहरण देते हुए विश्व मंच पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। शाह ने आयोध्या में सुत्तुरु मठ की एक शाखा खोलने का फैसला करने और वहां काम शुरू करने के लिए श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी की सराहना की।
नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर, काशी में काशी विश्वनाथ कारिडोर, महाकाल कारिडोर (उज्जैन में महाकाल लोक कारिडोर) और केदारनाथ व बदरीनाथ धाम पुनरुत्थान जैसे हमारे कई सांस्कृतिक केंद्रों को पुनर्जीवन देने के लिए कार्य किया है।- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
शाह ने की श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी की सराहना
शाह ने आयोध्या में सुत्तुरु मठ की एक शाखा खोलने का फैसला करने और वहां काम शुरू करने के लिए श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी की सराहना की। 12वीं सदी के समाज सुधारक एवं दार्शनिक बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने समाज कल्याण को बढ़ावा देने में सुत्तुरु मठ व उसके संतों के योगदान को भी स्वीकार किया।यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: 'हर कोई कह रहा Bye Bye...', इंडी गठबंधन से AAP के मोहभंग के बाद भाजपा का कांग्रेस पर करारा हमलाSuttur Jathra Mahothsava is a revered manifestation of our holistic spirituality which encourages the all-round development of our faculties. By hosting a slew of activities and competitions the Mahothsava inspires our youths to build themselves as complete human beings.… pic.twitter.com/ci87I4hkTL
— Amit Shah (@AmitShah) February 11, 2024
सुत्तुरु मठ निस्वार्थ सेवा का केंद्र रहा है और कार्य ही पूजा व दान है। युगों-युगों से मठ ने सेवा की परंपरा को जारी रखा है। भाजपा की ओर से मैं इसे न सिर्फ स्वीकार करना चाहता हूं, बल्कि अभिनंदन भी करना चाहता हूं।' कार्यक्रम में अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए रामलला के विग्रह के मैसुरु निवासी मूर्तिकार अरुण योगीराज का सम्मान भी किया गया।- अमित शाह