'कांग्रेस के 'विभाजनकारी' एजेंडे को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं', पीएम मोदी ने NDA उम्मीदवारों को लिखा पत्र
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदात सात मई को होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। पीएम ने पत्र में एनडीए उम्मीदवारों से कहा है कि वे एससी एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनने और इसे अपने वोट बैंक को देने के कांग्रेस के इरादे के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले लिखा है। पीएम ने पत्र में एनडीए उम्मीदवारों से कहा है कि वे "एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनने और इसे अपने वोट बैंक को देने" के कांग्रेस के इरादे के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं।
पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि "वे लोगों की मेहनत की कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे विरासत कर जैसे खतरनाक विचार लाएंगे। उन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा।"