पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के लिए ग्राम सरपंचों और ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा
जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्राम सरपंचों और ग्राम प्रधानों को लिखा है। पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि महिलाओं को जल प्रबंधन का नेतृत्व करना चाहिए।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2020 08:22 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्राम सरपंचों और ग्राम प्रधानों को इसे लागू करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए लिखा है। गांव के नेताओं को लिखे अपने पत्र में पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि महिलाओं को जल प्रबंधन का नेतृत्व करना चाहिए।
PM Narendra Modi has written to Village Sarpanchs and Gram Pradhans to continue their efforts to implement
Jal Jeevan Mission in villages & provide tap water to every home.
In his letter to village leaders, PM Modi has urged that women should take lead in water management pic.twitter.com/jYcAcJy6yA
— ANI (@ANI) October 1, 2020
जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव के हर घर में नल से जलापूर्ति का लक्ष्य रखा गया है, जो वर्ष 2024 तक पूरा करना है। इसके पहले अगले एक सौ दिनों में ही देश के प्रत्येक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में नल से जलापूर्ति की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा पिछले मंगलवार को जल जीवन मिशन के एक कार्यक्रम में की। स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन लगाने में राज्यों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकारों से इस दायित्व को अपने कंधों पर उठाने को कहा। इस अभियान की शुरुआत गांधी जयंती दो अक्तूबर से की जाएगी। जल जीवन मिशन का यह विशेष देशव्यापी अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तौर पर चलाया जाएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ग्राम पंचायतों की मदद ली जाएगी।
आज जल जीवन मिशन के तहत हर दिन करीब 1 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। सिर्फ एक साल में ही देश के 2 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया जा चुका है। नतीजा ये हुआ कि देश में सिंचाई हो या फिर पीने के पानी से जुड़ी समस्या, ये निरंतर विकराल होती गईं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी 15 करोड़ से ज्यादा घरों में पाइप से पीने का पानी नहीं पहुंचता था।