PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन आज, राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री सहित कई नेताओं ने दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं भाजपा ने आज कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है।
उन्होंने आगे लिखा, गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्रसुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से @narendramodi जी ने माँ भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है। यह निर्णायक नेतृत्व और उस नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है।देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
साथ ही लिखा कि, एक सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता @narendramodi जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। आजादी के बाद पहली बार करोड़ों गरीबों को उनका अधिकार देकर मोदी जी ने उनमें आशा और विश्वास का भाव जगाया है। आज देश का हर वर्ग चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ा है।गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्रसुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से @narendramodi जी ने माँ भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है।
यह निर्णायक नेतृत्व और उस नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
उन्होंने आगे कहा, भारतीय संस्कृति के संवाहक @narendramodi जी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।एक सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता @narendramodi जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है।
आजादी के बाद पहली बार करोड़ों गरीबों को उनका अधिकार देकर मोदी जी ने उनमें आशा और विश्वास का भाव जगाया है।
आज देश का हर वर्ग चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ा है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, देश के नवनिर्माण में प्राण-प्रण से जुटे मां भारती के यशस्वी पुत्र, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई!भगवान श्रीराम की आप पर सर्वदा कृपा दृष्टि बनी रहे, आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों; यही प्रार्थना करता हूं। #HappyBDayModiJiभारतीय संस्कृति के संवाहक @narendramodi जी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है।
मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर EAM एस जयशंकर ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हमारे प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने में देश के साथ जुड़ें।आपकी दूरदृष्टि, नेतृत्व और ऊर्जा राष्ट्रीय कायाकल्प के लिए शुरू किए गए भारत के लिए एक प्रेरणा है। वैश्विक मंच पर भारत के कद पर उनका प्रभाव समान रूप से दिखाई देता है।देश के नवनिर्माण में प्राण-प्रण से जुटे मां भारती के यशस्वी पुत्र, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई!
भगवान श्रीराम की आप पर सर्वदा कृपा दृष्टि बनी रहे, आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों; यही प्रार्थना करता हूं। #HappyBDayModiJi pic.twitter.com/cz5RkmCdDQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2022
Join the nation in conveying best wishes to our Prime Minister @narendramodi ji on his birthday.
Your vision, leadership and energy are an inspiration for an India embarked on national rejuvenation.
Their impact on India’s stature on the global stage is equally visible.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 17, 2022