PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त, नए संसद भवन में कल शुरू होगा कामकाज
संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक शुरू। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम 6.30 बजे शुरू हुई। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है। इस बीच इंडिया गंठबंधन ने भी बैठक करके संसद में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है।
By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 18 Sep 2023 09:19 PM (IST)
नई, दिल्ली, एजेंसी। संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम 6.30 बजे शुरू हई। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है। हालांकि, अभी तक बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है।
#WATCH | The meeting of the Union Cabinet is underway in Parliament House Annexe in Delhi pic.twitter.com/73zxxt0xFn
— ANI (@ANI) September 18, 2023
करीब डेढ़ घंटे तक केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
एनेक्सी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बीच जानकारी सामने आई कि पीएम मोदी कल सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे।
सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा विपक्ष
इस बीच सोमवार की सुबह इंडिया गंठबंधन की बैठक करके संसद के पांच दिवसीय सत्र के दौरान पार्टियों के बीच जमीनी स्तर पर समन्वय जारी रखने और मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और सीमा पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया।विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद के विशेष सत्र में सरकार पर अदाणी की कंपनियों, किसान संकट, देश में आर्थिक स्थिति और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देने के लिए दबाव डालने का भी फैसला किया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इंडिया गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है जो पहले ही राज्यसभा में पेश किया जा चुका है।
संसद सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों की बैठक
सुबह करीब 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस, टीएमसी, राजद, एनसीपी, वाम दल, जेएमएम, समाजवादी पार्टी, डीएम और वीसीके के नेता शामिल रहे थे। कांग्रेस की पूर्व की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को संसद के विशेष सत्र के में बिना एजेंडे के बारे में लिखा है और उन मुद्दों की एक लिस्ट का प्रस्ताव दिया है जिन पर वह चर्चा चाहती हैं।