Move to Jagran APP

PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त, नए संसद भवन में कल शुरू होगा कामकाज

संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक शुरू। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम 6.30 बजे शुरू हुई। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है। इस बीच इंडिया गंठबंधन ने भी बैठक करके संसद में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है।

By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyPublished: Mon, 18 Sep 2023 04:11 PM (IST)Updated: Mon, 18 Sep 2023 09:19 PM (IST)
संसद के विशेष सत्र के बीच पीएम मोदी की केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ बैठक शुरू। (फाइल फोटो)

नई, दिल्ली, एजेंसी। संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम 6.30 बजे शुरू हई। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है। हालांकि, अभी तक बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है। 

— ANI (@ANI) September 18, 2023

करीब डेढ़ घंटे तक केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

एनेक्सी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बीच जानकारी सामने आई कि पीएम मोदी कल सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे।

सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा विपक्ष

इस बीच सोमवार की सुबह इंडिया गंठबंधन की बैठक करके संसद के पांच दिवसीय सत्र के दौरान पार्टियों के बीच जमीनी स्तर पर समन्वय जारी रखने और मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और सीमा पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया।

विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद के विशेष सत्र में सरकार पर अदाणी की कंपनियों, किसान संकट, देश में आर्थिक स्थिति और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देने के लिए दबाव डालने का भी फैसला किया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इंडिया गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है जो पहले ही राज्यसभा में पेश किया जा चुका है।

संसद सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों की बैठक

सुबह करीब 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस, टीएमसी, राजद, एनसीपी, वाम दल, जेएमएम, समाजवादी पार्टी, डीएम और वीसीके के नेता शामिल रहे थे। कांग्रेस की पूर्व की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को संसद के विशेष सत्र के में बिना एजेंडे के बारे में लिखा है और उन मुद्दों की एक लिस्ट का प्रस्ताव दिया है जिन पर वह चर्चा चाहती हैं।

पीएम मोदी ने संसद में क्या कहा?

सोमवार को संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया। पुराने संसद से पीएम मोदी ने आखिरी भाषण देते हुए पुराने संसद के इतिहास में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं को याद किया। प्रधानमंत्री ने पुराने संसद को याद करते हुए कहा,"हमारे शास्त्रों में माना गया है कि किसी एक स्थान पर अनेक बार जब एक ही लय में उच्चारण होता है तो वह तपोभूमि बन जाता है। नाद की ताकत होती है, जो स्थान को सिद्ध स्थान में परिवर्तित कर देती है।

ये भी पढ़ें: टीवी समाचार चैनलों पर सुप्रीम कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी, नए गाइडलाइंस के लिए NBDA को दिया 4 हफ्ते का समय


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.