Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा, पीएम मोदी ने की संसद में भविष्यवाणी
भाजपा ने सार्वजनिक रूप से 400 पार का ऐलान कर दिया है। 17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के 400 से अधिक सीटें और अकेले भाजपा के 370 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा विपक्ष ने लंबे समय तक विपक्ष की कुर्सी पर रहने का संकल्प लिया है।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। भाजपा ने सार्वजनिक रूप से 400 पार का ऐलान कर दिया है। 17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के 400 से अधिक सीटें और अकेले भाजपा के 370 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया।
चर्चा के दौरान विपक्षी नेताओं के नकारात्मक रूख पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लंबे समय तक वहीं (विपक्ष की कुर्सी) पर रहने का संकल्प ले लिया है। लगभग 100 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने और एक-एक पाई वसूलने के संकल्प के साथ ही महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों के लिए पिछले 10 सालों में किये गए कामों का हिसाब भी दिया।
कांग्रेस-आईएनडीआईए का एलानमेंट भी बिगड़ा
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश में न सिर्फ कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई बल्कि आईएनडीआईए का एलानमेंट भी बिगड़ गया। लोकतंत्र में विपक्ष की अहमियत बताते हुए उन्होंने विपक्ष के ताजा हालात के लिए सीधे तौर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।कांग्रेस ने तेजस्वी नेताओं को उभरने नहीं दिया
उनके अनुसार कांग्रेस के पास बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए 10 साल का समय मिला था, लेकिन परिवारवाद के कारण कांग्रेस ने इस अवसर को गंवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस ने विपक्ष में तेजस्वी नेताओं को उभरने नहीं दिया।
अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में ही दिखेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हालात यह है कि विपक्ष के बहुत सारे सांसद चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं और जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसकी वजह से 'अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में ही दिखेंगे।' दक्षिण भारत को अलग देश बनाने के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान का प्रधानमंत्री ने तीखा प्रतिकार किया।अब कितने टुकड़े करोगे
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग देश में एक अलग देश बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतने टुकड़े करके भी समाधान नहीं हुआ और अब कितने टुकड़े करोगे। भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से मुस्लिम समाज को अनदेखी करने के आरोप पर प्रधानमंत्री ने कड़ा ऐतराज जताया।