'समाज और देश के लिए नुकसानदायक है नशे की लत', PM मोदी ने नशीली दवाओं के खतरे पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं में नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नशे की लत से समाज को भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का अश्वमेघ यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक बहुत बड़ा अभियान है। यह अभियान लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराएगा। युवा ही हमारा भविष्य हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ में शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नशीली दवाओं के खतरे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नशे की लत से समाज और देश को भारी नुकसान होता है।
पीएम मोदी ने अश्वमेध यज्ञ को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार का कोई भी आयोजन इतनी पवित्रता से जुड़ा होता है कि उसमें शामिल होना अपने आप में सौभाग्य की बात होती है। मुझे खुशी है कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ का हिस्सा बन रहा हूं।
महाअभियान बन चुका है अश्वमेध यज्ञ- पीएम मोदी
उन्होंने कहा- 'आज गायत्री परिवार का अश्वमेध यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक महाअभियान बन चुका है। इस अभियान से लाखों युवा नशे और व्यसन से कैसे बचेंगे, उसकी एक असीम ऊर्जा राष्ट्र के निर्माण में काम आएगी। युवा ही हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं।'पीएम मोदी ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री ने नशे की लत को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी लत होती है जिस पर काबू नहीं पाया गया तो वो उस व्यक्ति का पूरा जीवन तबाह कर देती है। इससे समाज का, देश का बहुत बड़ा नुकसान होता है। इसलिए ही हमारी सरकार ने 3-4 साल पहले एक राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की थी। जो अब तक लगभग 11 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है।