Move to Jagran APP

BJP Manifesto: पीएम मोदी की गारंटी, देश में खोलेंगे और भी नए आईआईटी, आईआईएम और एम्स

भाजपा का घोषणा पत्र मोदी सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति करने वाला संकल्प पत्र है। जिसमें युवाओं को पढ़ाने लिखाने और निखारने का न सिर्फ संकल्प जताया बल्कि उनके विकास का रोडमैप भी खींचा गया है। पीएम मोदी की गांरटी वाले इस पत्र में देश में और भी नए आईआईटीआईआईएम और एम्स खोलने की गारंटी दी गई है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी की गारंटी, देश में खोलेंगे और भी नए आईआईटी। (फोटो, एएनआई)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा का घोषणा पत्र मोदी सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति करने वाला संकल्प पत्र है। जिसमें युवाओं को पढ़ाने, लिखाने और निखारने का न सिर्फ संकल्प जताया बल्कि उनके विकास का रोडमैप भी खींचा गया है।

पीएम मोदी की गांरटी वाले इस पत्र में देश में और भी नए आईआईटी,आईआईएम और एम्स खोलने की गारंटी दी गई है। साथ ही सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का वादे के साथ ही देश में उच्च शिक्षण संस्थानों को विस्तार देने और विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने की मुहिम को भी जारी रखने की भी घोषणा है।

सरकार ने 315 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए

युवाओं के हुनर को निखारने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने भी वादा किया है। युवाओं के भविष्य को संवारने और उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में भी काफी काम किया। पीएम मोदी ने रविवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर इसका जिक्र भी किया। जिसमें बताया कि पिछले दस सालों में देश में उनकी सरकार ने सात आईआईटी, 16 ट्रिपल आईटी, सात आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के संकल्प को दोहराया

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और पीएम-श्री, एकलव्य व दूसरे स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाने के संकल्प को दोहराते हुए शिक्षा सुधार की मुहिम को जारी रखने का वादा दिया है। वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी की मुहिम को स्कूलों के साथ उच्च शिक्षा के लिए भी अनिवार्य करने का भी संकल्प किया गया है।

अब पढ़ाई का ब्यौरा नष्ट होने का डर नहीं

शतप्रतिशत छात्रों को अपार (ऑटोमेटड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) से जोड़ा जाएगा। जहां छात्र की पढ़ाई की पूरा ब्यौरा मौजूद रहेगा। अब उसे खोने या नष्ट होने का डर नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें: Israel Iran Tension: 'जब लोग हमले करते हैं तो हम चुप नहीं...', ईरान को लेकर इजरायली दूत की चेतावनी