India-Nepal Talks: PM मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई विस्तृत चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। बता दें कि भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति में नेपाल एक प्रमुख भागीदार है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 07:53 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।
नेबरहुड फर्स्ट नीति में नेपाल प्रमुख भागीदार
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री प्रचंड की हालिया भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चाओं पर बात की, जिससे द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके और दोनों के बीच दोस्ती और मजबूत की जा सके।
बता दें कि भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति में नेपाल एक प्रमुख भागीदार है।
PM Narendra Modi had a telephone conversation with the PM of Nepal Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’. The two leaders reviewed various aspects of the India-Nepal bilateral cooperation and followed-up on discussions held during PM Prachand's recent visit to India, earlier this year,… pic.twitter.com/EfhJTBcap7
— ANI (@ANI) August 5, 2023