Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

G20 Summit: PM मोदी का बेहद 'व्यस्त और लाभकारी' दौरा, 45 घंटे 20 कार्यक्रम और 10 बड़े नेताओं से मुलाकात

पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली रवाना हो रहा हैं। उनका ये दौरान बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। जी-20 ऐसे 20 देशों का समूह है जिसमें दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले राष्‍ट्र शामिल हैं।

By TilakrajEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 09:06 AM (IST)
Hero Image
भारत सितंबर 2023 में अगले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 3 दिन बेहद खास और व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। पीएम मोदी आज जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली जा रहे हैं। इस 3 दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इसके इतर भी कुछ कार्यक्रमों में वह दिख सकते हैं। हालांकि, चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात अभी तय नहीं है।

G-20 समिट की खास बातें और PM Modi का शेड्यूल

  • पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज (सोमवार) को इंडोनेशिया के बाली शहर जाएंगे। वह यहां 3 दिन रुकेंगे।
  • G-20 समिट में पीएम मोदी तीन प्रमुख सत्र- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन में हिस्सा लेंगे।
  • भारत के लिए G-20 समिट बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हों रहे हैं।
  • अमेरिका पहले ही कह चुका है कि वो G-20 समित के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श करेगा।
  • पीएम मोदी बाली में करीब 45 घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वह करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन भी शामिल है।
  • पीएम मोदी इस समिट के दौरान लगभग 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • इंडोनेशिया के डायस्पोरा में भारतीय प्रवासियों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात भी तय है। यहां पीएम मोदी के लिए स्वागत समारोह रखा गया है।
  • पीएम मोदी का बाली दौरा बेहद 'व्यस्त और लाभकारी' बताया जा रहा है।
  • G-20 समिट 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगा। वार्षिक सभा के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 प्रेसीडेंसी को भारत को सौंपेगा।
  • विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, लेकिन चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक तय नहीं है।
  • भारत सितंबर 2023 में अगले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस दौरान कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत आएंगे।

संकीर्ण राजनीति के कारण G-20 के लोगो में विपक्षी दलों को नहीं दि‍खा कमल का राष्ट्रीय-सांस्कृतिक महत्व

जी-20 ऐसे 20 देशों का समूह है, जिसमें दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले राष्‍ट्र शामिल हैं। इस समूह में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन में आज भाग लेंगे पीएम मोदी, बाइडन और शी चिनफिंग भी होंगे शामिल