PM Modi Visit Lakshadweep: 'बॉर्डर से समुद्र के छोर तक हर नागरिक का जीवन बनाया आसान', लक्षद्वीप को बड़ी सौगात देकर बोले पीएम मोदी
PM Modi Visit Lakshadweep पीएम मोदी ने कवरत्ती में 1156 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में जो सरकारें रहीं उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने राजनीतिक दल का विकास था लेकिन हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में विकास किया है।
एएनआई, लक्षद्वीप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लक्षद्वीप दौरे पर करोड़ों की सौगात दी। पीएम मोदी ने कवरत्ती में 1,156 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया।
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में जो सरकारें रहीं उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने राजनीतिक दल का विकास था। जो दूर-सुदूर के राज्य हैं, जो बॉर्डर पर हैं या जो समुद्र के बीच में हैं, उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता था।'
हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में किया विकास- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने जो बॉर्डर के इलाके हैं, जो समुद्र के छोर के इलाके हैं, हमने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाया है। भारत के हर क्षेत्र और हर नागरिक का जीवन आसान बनाना और उसे सुविधा से जोड़ना ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। आज यहां लगभग 1200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये इंटरनेट, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इन सभी स्वास्थय परियोजनाओं के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।#WATCH | The governments that remained at the Center for decades after independence, their priority was only the development of their political party. Far-off states, border areas or those in the middle of the ocean were not given any attention. In the past 10 years, our… pic.twitter.com/WEQ9qL5pyf
— ANI (@ANI) January 3, 2024
'हज यात्रियों के लिए वीजा नियमों को बनाया आसान'
पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिए जो प्रयास किया है, उसका भी लाभ लक्षद्वीप के लोगों को मिला है। हज यात्रियों के लिए वीजा नियमों को आसान बनाया गया है। हज से जुड़ी ज्यादातर कार्रवाई अब डिजिटल होती है। सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की भी छूट दी है। इन्हीं सब प्रयासों की वजह से उमराह के लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- BJP Party Meeting: 'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार', लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया नारा
'लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान'
पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में लक्षद्वीप ने भी बड़ी भूमिका निभाई। भारत सरकार लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का प्रयास कर रही है। हाल ही में यहां आयोजित जी20 बैठक के कारण लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। लक्षद्वीप में दो ब्लू फ्लैग समुद्र तट भी हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Visit Tamil Nadu: 'मेक इन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बन रहा तमिलनाडु', पीएम बोले- मैंने तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा