'G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी को', PM Modi ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल अधिकारियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी (टीम जी-20) को जाता है। पीएम मोदी ने अपने संबधोन में अधिकारियों से कहा मेरा एक अनुरोध है कि अगर आप सभी अपने अनुभवों को रिकॉर्ड कर सके तो यह भविष्य के आयोजनों के लिए दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा।
पीएम मोदी ने 'टीम जी-20' का हौसला बढ़ाया
मेरा आप लोगों से आग्रह है कि आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर जो-जो भी हुआ, अगर आप उसको रिकॉर्ड कर दें, लिख दें और कोई वेबसाइट तैयार करें। जिसमें आपके काम, आपके अनुभव को रिकॉर्ड किया जाए। भविष्य के कार्य के लिए इससे एक अच्छी गाइडलाइन तैयार हो सकती है।
भारत की चारों तरफ हो रही तारीफः पीएम मोदी
#WATCH | Delhi: "The credit for the G20 Summit's success goes to all of you (Team G20)...I have a request to make that if you all can record your experiences. This will serve as guidelines for future events," says Prime Minister Narendra Modi while interacting with the officials… pic.twitter.com/HpSajEpNd5
— ANI (@ANI) September 22, 2023