Move to Jagran APP

झूठ-भ्रष्टाचार की जिस 'शक्ति' के विरुद्ध लड़ रहे, पीएम मोदी उसके मुखौटा; राहुल का प्रधानमंत्री पर वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई की रैली में शक्ति के विरुद्ध लड़ाई की उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि वह किसी धार्मिक शक्ति के बारे में नहीं बल्कि अधर्म भ्रष्टाचार और झूठ की शक्ति के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 19 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं- राहुल गांधी (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई की रैली में 'शक्ति के विरुद्ध लड़ाई' की उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि वह किसी धार्मिक शक्ति के बारे में नहीं, बल्कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की 'शक्ति' के बारे में बात कर रहे थे।

प्रधानमंत्री पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की जिस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई की उन्होंने बात कही थी, प्रधानमंत्री मोदी उसका मुखौटा हैं। 'शक्ति' को चुनावी मुद्दा बनाने के प्रधानमंत्री के इरादों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने एक ऐसी शक्ति की बात की थी जिसने भारत की आवाज के साथ सभी संवैधानिक संस्थाओं को दबोच लिया है और हम इस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं।

सीधे-सीधे सियासी वार-पलटवार की शुरुआत

लोकसभा चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद ही सत्ताधारी भाजपा के शीर्षस्थ नेता प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी के बीच सीधे-सीधे सियासी वार-पलटवार की शुरुआत हो गई है।

मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं- राहुल

तेलंगाना रैली में शक्ति को चुनावी रंग देने के प्रधानमंत्री के इरादों को भांपते हुए एक्स पोस्ट पर राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह हमेशा उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज भारत की आवाज, भारत की संस्थाओं, सीबीआR, आRटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, भारत के उद्योग जगत और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को अपने चंगुल में दबोच लिया है।'

मोदी बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं

राहुल ने कहा, 'उसी शक्ति का इस्तेमाल करके नरेन्द्र मोदी जी भारत के बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं, जबकि भारत का किसान कुछ हजार रुपयों का कर्ज नहीं चुका पाने पर आत्महत्या कर लेता है। उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिए जाते हैं। जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है। उसी शक्ति को दिन-रात सलामी ठोंकते हुए देश का मीडिया सच्चाई दबा देता है।

उसी शक्ति के गुलाम मोदी गरीबों पर जीएसटी थोपते हैं

उन्होंने कहा, उसी शक्ति के गुलाम नरेन्द्र मोदी जी देश के गरीब पर जीएसटी थोपते हैं, महंगाई पर लगाम नहीं लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं।' राहुल ने कहा, 'उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेन्द्र मोदी जी भी पहचानते हैं। वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है। वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब-जब मैं उसके विरुद्ध आवाज उठाता हूं, मोदी जी और उनकी झूठ की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।'

पीएम लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर- प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों का ध्यान भटकाने के माहिर हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं; युवा नाराज हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नोटबंदी एवं जीएसटी के क्रियान्वयन ने लाखों उद्योगों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता विपक्षी नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर लोगों का ध्यान भटकाना है।

यह चुनाव आसुरी व दैवीय शक्ति के बीच- खेड़ा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा को आसुरी शक्ति से जोड़ते हुए कहा, 'राहुल गांधी के आसुरी शक्ति पर हमले के बाद प्रधानमंत्री परेशान हैं और पूरी भाजपा बेबुनियाद बातें कर रही है। यह चुनाव आसुरी शक्ति और दैवीय शक्ति के बीच है।' उन्होंने दावा किया कि देश को लोग, चाहे वे किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों और गरीब हों, सभी राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और इस चुनाव में वह विजयी होकर उभरेंगे।

चुनाव तय करेगा कि देश आसुरी शक्ति से चलेगा या दैवीय शक्ति से

खेड़ा ने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री की शक्ति की उपासना उस समय कहां थी जब महिला पहलवानों का उत्पीड़न किया जा रहा था और बृजभूषण शरण सिंह अपने घर में बैठे थे। यह चुनाव तय करेगा कि देश आसुरी शक्ति से चलेगा या दैवीय शक्ति से। यह देश हमेशा दैवीय शक्ति से मजबूती हासिल करता है और युवा, महिलाएं व किसान राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।'

उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले जब भाजपा कठुआ, उन्नाव और हाथरस में दुष्कर्मियों के समर्थन में मोर्चों का आयोजन कर रही थी तो उन्हें शक्ति उपासना की याद नहीं आई। जब मणिपुर में महिला को नग्न दौड़ाया जा रहा था तो कौन सी शक्ति आपको चुप रख रही थी।

ये भी पढ़ें: WHO Standards: WHO के मानक से बेहतर हुआ भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात, इतने लोगों पर है एक चिकित्सक