PM Modi: 'मेरी बहनों का जीवन और भी होगा आसान', घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर बोले पीएम मोदी
PM Modi on LPG Cylinder रक्षाबंधन के पर्व से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। इस बीच पीएम मोदी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया। पीएम मोदी ने कहा कि सिलेंडर की कीमत कम होने से बहनों को सहूलियत होगी।
मेरी बहनों का जीवन और आसान होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लिखा, 'रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का जताया आभार
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया।नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार। अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस 700 रुपये में और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस अब 900 रुपये में मिलेगी। उन्होंने आगे लिखा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को पीएम मोदी का उपहार। उनके इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।