Move to Jagran APP

National Girl Child Day 2024: 'देश और समाज को बेहतर बनाती हैं हर एक बालिका', पीएम मोदी का बालिकाओं के नाम खास संदेश

National Girl Child Day 2024 देश में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। इस बीच प्रधानमंत्री ने बालिकाओं के नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश भी साझा किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 24 Jan 2024 09:46 AM (IST)
Hero Image
National Girl Child Day 2024: पीएम मोदी का बालिकाओं के नाम खास संदेश (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। National Girl Child Day 2024: देश में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। इस बीच प्रधानमंत्री ने बालिकाओं के नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश भी साझा किया।

'देश और समाज को बेहतर बनाती हैं हर एक बालिका'

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- 'राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं। वे परिवर्तन-निर्माता हैं, जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाती हैं। हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए कई प्रयास कर रही है, जहां प्रत्येक बालिका को सीखने, बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर मिले।'

साल 2008 में हुई थी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत

आपको बता दें कि आज के दिन को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। बालिका दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि यह लोगों को देश में बालिका के महत्व और उसके अधिकारों के बारे में जागरूक करता है।

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस परेड में दिखा महिला शक्ति और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें- 'देश को भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार से छुटकारा दिला सकते हैं युवा', पीएम मोदी बोले- आजादी के बाद नेताजी के विचार पर हुआ हमला