100 दिन के भीतर 3 करोड़ घरों को मंजूरी, 11 लाख नई लखपति दीदी बनीं; PM मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने तीसरे कार्यकाल के बड़े फैसलों का जिक्र ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम में किया। पीएम ने कहा कि 100 दिन के अंदर 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं। इसी समय अवधि में दो लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की गई। गरीबों किसानों और महिलाओं से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए गए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है।
यह भी पढ़ें: 'काश मैं वंदे भारत से यूक्रेन जा पाता', जयशंकर ने बताया चीन के साथ क्या है समस्या? कहा- यूरोप अमेरिका भी कर रहे बहस
तीन करोड़ घरों को मंजूरी दी
पीएम मोदी ने कहा कि 100 दिन भी नहीं बीते हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हैं। हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। हम लगातार सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है। हमने एकीकृत पेंशन योजना की घोषणा की है।
100 से अधिक किस्मों के बीज जारी
पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि ढांचा के विस्तार का फैसला किया। उच्च गुणवत्ता के 100 से अधिक किस्मों के बीज जारी किए। दो लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की। इसका सीधा फायदा चार करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा। तीन दिन के अंदर की ग्रामीण पृष्ठभूमि की 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं।यह भी पढ़ें: 'आरोपियों को मिलना चाहिए मृत्युदंड', रामदास आठवले बोले- फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाएं मुकदमा
#WATCH | Delhi: At the ET World Leaders Forum, PM Narendra Modi says, "...When the (Lok Sabha) election results came out, I had said that in the third term, our government would work 3 times faster. I assure you that now the intentions are more stronger and like every citizen of… pic.twitter.com/QMa7i33Vvg
— ANI (@ANI) August 31, 2024