Move to Jagran APP

'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आया हूं', पीएम मोदी बोले मैंने वो सब पाया जो...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह 2014 में लोगों के बीच आशा 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की गारंटी है और मैं इन सभी गारंटी को पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर मोदी की गारंटी का गवाह है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Wed, 17 Apr 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
सभी को बिना भेदभाव के अगले पांच साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा- मोदी (फाइल फोटो)
पीटीआई, नलबाड़ी (असम)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की गारंटी है और मैं इन सभी गारंटी को पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर मोदी की गारंटी का गवाह है, क्योंकि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को केवल समस्याएं दी थीं, लेकिन भाजपा ने इसे संभावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने विद्रोह को बढ़ावा दिया, लेकिन मैंने लोगों को गले लगाया और इस क्षेत्र में शांति लेकर आया।

मोदी ने 10 साल में प्राप्त कर लिया

उन्होंने कहा, कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में जो हासिल नहीं किया जा सका, उसे मोदी ने 10 साल में प्राप्त कर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक बिना किसी भेदभाव के सभी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता रहेगा। 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा, ताकि परिवार पर बोझ न पड़े। आपका यह बेटा (मोदी) आपके इलाज का खर्च उठाएगा। अगले पांच वर्षों तक गरीबों के लिए तीन करोड़ नए मकान बनाए जाएंगे।

नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के लाभ मिले

मोदी ने कहा, राजग सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के वह लाभ मिले जिसका वह हकदार है। तत्काल तीन तलाक प्रथा खत्म करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली है। हमने इसके खिलाफ एक कानून बनाया, जिससे न केवल मुस्लिम बहनों को बल्कि उनके पूरे परिवार को फायदा हुआ, क्योंकि तत्काल तीन तलाक ने कई महिलाओं व उनके परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी थी।

सेमीकंडक्टर मिशन को गति देने में पूर्वोत्तर भूमिका होगी

आईएएनएस के अनुसार, पीएम मोदी ने भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण, डिजाइन और प्रौद्योगिकी विकास का वैश्विक केंद्र बनाने के अपने संकल्प का जिक्र किया। कहा कि भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को गति देने में पूर्वोत्तर क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

ये भी पढ़ें: 'Uniform Civil Code की जरूरत पूरा देश महसूस कर रहा है, विपक्षी त्यागें विरोध' पीएम मोदी ने सौ दिनों का एजेंडा..