तीसरे कार्यकाल में बनेंगे तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इसके साथ ही पीएम मोदी ने सत्ता में एक बार फिर आने का दिया संकेत
PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर भरोसा जता दिया है कि आगामी आम चुनाव में भी उनकी ही पार्टी विजयी होगी और तीसरी बार के कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी के तौर पर स्थापित होगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन करते हुए अपने भाषण में यह बात कही।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर भरोसा जता दिया है कि आगामी आम चुनाव में भी उनकी ही पार्टी विजयी होगी और तीसरी बार के कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी के तौर पर स्थापित होगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' का उद्घाटन करते हुए अपने भाषण में यह बात कही।
देश-विदेश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच अपनी सरकार की आर्थिक सोच को रखते हुए पीएम ने मोदी ने कहा, 'पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ग्लोबल मोबिलिटी पर एक कार्यक्रम करवाया था अब दूसरे टर्म में भारत मोबिलिटी एक्सपो हो रहा है।' इसके बाद थोड़े चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा, 'विश्वास है कि तीसरे टर्म में..।' इसके बाद पूरा सम्मेलन हाल तालियों से गूंज गया।
चलिए समझदार को इशारा ही काफी होता है- मोदी
इस पर मोदी ने कहा, 'चलिए समझदार को इशारा ही काफी होता है।' आगे उन्होंने कहा, 'भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज देश की इकोनॉमी का तेजी से विस्तार हो रहा है। तीसरे टर्म में भारत का तीसरी सबसे बड़ी इकोनमी बनना तय है।' अंतरिम बजट में एक करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा का फायदा उठाने का आह्वान भी पीएम मोदी ने आटोमोबाइल उद्योग से किया।ऑटोमोबाइल उद्योग को समग्रता के साथ सोचना चाहिए
मोदी ने कहा कि जो लोग छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे उनके लिए घरों में इलेक्टि्रक व्हिकल चार्जिंग की सुविधा और बैट्री स्टोरेज की क्षमता पर काफी काम किया जा सकता है। यह बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध करा सकता है। हालांकि मोदी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि इस बारे में ऑटोमोबाइल उद्योग को समग्रता के साथ सोचना चाहिए।
मोदी ने जीवन में कोई गाड़ी नहीं खरीदी
पीएम मोदी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को ड्राइवरों के हितों के बारे में भी सोचने का आग्रह किया और इसके साथ ही यह घोषणा की कि प्रथम चरण में देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बस और ट्रक ड्राइवरों के ठहरने के लिए एक हजार आधुनिक रेस्ट हाउस खोले जाएंगे। इसके साथ ही पीएम ने यह भी चुटकी ली कि उन्होंने अपने जीवन में कोई गाड़ी नहीं खरीदी है। यहां तक कि साइकिल भी नहीं खरीदी।