Move to Jagran APP

PM Modi US Visit: जो बाइडन के साथ डिनर तो UN में योग कार्यक्रम...ये रहा पीएम मोदी के US दौरे का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी की ये अमेरिका यात्रा काफी अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला हैं। वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 15 Jun 2023 09:34 AM (IST)
Hero Image
क्या है पीएम मोदी के US दौरे का पूरा शेड्यूल?
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी की ये अमेरिका यात्रा काफी अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला हैं। वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पीएम मोदी को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनके व्हाइट हाउस आगमन पर 21 तोपों की सलामी देंगे। ऐसा सम्मान पीएम मोदी को पहली बार दिया जाएगा। पीएम मोदी उनके साथ राजकीय भोज में शामिल होंगे। पीएम मोदी की ये पहली राजकीय यात्रा है।

काफी व्यस्त है पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा

अपने अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। ये कार्यक्रम भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे दुनिया को भारतीय परंपराओं को लेकर एक संदेश जाएगा।

अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी का संबोधन

इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके अगले दिन यानी कि 22 जून को वह व्हाइट हाउस जाएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान यहां द्विपक्षीय बैठकें और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। द्विपक्षीय बैठकों के दौरान रक्षा और तकनीक और कुछ प्रमुख समझौतों पर बातचीत की उम्मीद है।

पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। वह 2016 में भी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं। वहां दूसरी बार उनका संबोधन होगा। इस दौरान, पीएम मोदी कुछ प्रमुख सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा शीर्ष अमेरिकी कंपनी के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे।

टॉप सीईओ के साथ पीएम मोदी की बैठक

इसके साथ ही पीएम मोदी जॉन एफ कैनेडी सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) द्वारा आयोजित किया जाएगा, जहां पीएम मोदी एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में टॉप अमेरिकी सीईओ सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

यात्रा के दौरान, पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग के साथ एक बैठक करेंगे। साथ ही एक डायस्पोरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने भाषणों में विभिन्न पहलुओं को शामिल करेंगे। इसमें भारत की सफलता की कहानी, भारतीय अर्थव्यवस्था, डिजिटल भुगतान और कोविड महामारी से भारत कैसे निपटा...को शामिल किया जाएगा।