North East Council: शिलांग में बोले PM मोदी- अब डंके की चोट पर हो रहा बॉर्डर पर निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शिलांग पहुंचे। वहां वह मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (North East Council) के स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल हुए। इस स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
Prime Minister Narendra Modi attends the golden jubilee celebrations of the North Eastern Council, in Shillong, Meghalaya.
Union Home Minister Amit Shah, Chief Ministers of the northeastern states and others are participating in the celebrations. pic.twitter.com/9KJ5rgZsYD
— ANI (@ANI) December 18, 2022
विकास के रास्ते में आने वाले रुकावटों को दिखाया रेड कार्ड
नॉर्थ ईस्ट में बढ़ी है कनेक्टिविटी
भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना होगा-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, परियोजनाओं को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए, हम सभी को मिलकर इसे जड़ से उखाड़ना होगा।' पीएम मोदी ने कहा कि पहले पूर्वोत्तर को विभाजित करने का प्रयास किया गया था। आज के समय हम इन विभाजनों को दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अलग-अलग समुदाय हो या फिर अलग-अलग क्षेत्र, हम हर प्रकार के डिविजन को दूर कर रहे हैं।युवाओं को मिलेगी मदद
देश में हो रहा सकारात्मक बदलाव
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं बदलीं तो उसका सकारात्मक असर पूरे देश में दिख रहा है। इस साल केंद्र सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर 7 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। 8 साल पहले, यह 2 लाख करोड़ रुपये से भी कम था। आजादी के 7 दशक बाद, हम केवल 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचे हैं।नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया, आखिरी छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे हैं। राष्ट्र की सुरक्षा भी यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है।बॉर्डर पर हो रहा तेजी से निर्माण
पीएम मोदी ने कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं।पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई NEC की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस समारोह में बोलते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप 8 साल पहले मौजूद पूर्वोत्तर और आज मौजूद पूर्वोत्तर की तुलना करें तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है।Meghalaya | Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects during the golden jubilee celebrations of the North Eastern Council, in Shillong. pic.twitter.com/716Aa5qtbs
— ANI (@ANI) December 18, 2022
पूर्वोतर में हो रहा कई बदलाव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे पहले, पूर्वोत्तर के लिए बजट आवंटित किया गया था, लेकिन लागू नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई बदलावों के साथ बजट आज गांवों तक पहुंचा है और इसे वास्तविक काम में बदलते हुए देखा जा सकता है।'उग्रवाद की घटनाओं में आई गिरावट
उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले पूरा पूर्वोत्तर शटडाउन, हड़ताल, बम विस्फोट और गोलीबारी के लिए जाना जाता था। विभिन्न संगठनों के उग्रवादियों ने पूर्वोत्तर के लोगों को प्रभावित किया, स्थानीय पर्यटन और उद्योग भी नहीं बढ़ रहे थे। 8 वर्षों के भीतर उग्रवाद की घटनाओं में 74% की गिरावट देखी गई है।Earlier the entire northeast was known for shutdowns, strikes, bomb blasts & firing. Militants of various outfits affected the people of the northeast, the local tourism & industry weren't growing either. Within 8 years, incidents of insurgency have seen a decline of 74%: HM Shah pic.twitter.com/caiqakD9Un
— ANI (@ANI) December 18, 2022