Move to Jagran APP

North East Council: शिलांग में बोले PM मोदी- अब डंके की चोट पर हो रहा बॉर्डर पर निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शिलांग पहुंचे। वहां वह मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (North East Council) के स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल हुए। इस स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 18 Dec 2022 01:11 PM (IST)
Hero Image
मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल हुए पीएम मोदी। फोटो- एएनआइ

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शिलांग पहुंचे। वहां वह मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (North East Council) के स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

Union Home Minister Amit Shah, Chief Ministers of the northeastern states and others are participating in the celebrations. pic.twitter.com/9KJ5rgZsYD

विकास के रास्ते में आने वाले रुकावटों को दिखाया रेड कार्ड

पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार फुटबॉल में अगर कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही पिछले 8 वर्षों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया। उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है।

नॉर्थ ईस्ट में बढ़ी है कनेक्टिविटी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं मेघालय के सभी भाइयों और बहनों को कनेक्टिविटी, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार योजनाओं के लिए बधाई देता हूं जो राज्य को समर्पित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी से सिर्फ बातचीत, संवाद ही बेहतर नहीं होता। बल्कि इससे टूरिज्म से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ती हैं, अवसर बढ़ते हैं।

भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना होगा-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, परियोजनाओं को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए, हम सभी को मिलकर इसे जड़ से उखाड़ना होगा।' पीएम मोदी ने कहा कि पहले पूर्वोत्तर को विभाजित करने का प्रयास किया गया था। आज के समय हम इन विभाजनों को दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अलग-अलग समुदाय हो या फिर अलग-अलग क्षेत्र, हम हर प्रकार के डिविजन को दूर कर रहे हैं।

युवाओं को मिलेगी मदद

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में नया बुनियादी ढांचा युवाओं के लिए अधिक अवसर लाएगा। उन्होंने कहा, 'आईआईएम और प्रौद्योगिकी पार्कों के उद्घाटन से राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ आजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

देश में हो रहा सकारात्मक बदलाव

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं बदलीं तो उसका सकारात्मक असर पूरे देश में दिख रहा है। इस साल केंद्र सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर 7 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। 8 साल पहले, यह 2 लाख करोड़ रुपये से भी कम था। आजादी के 7 दशक बाद, हम केवल 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचे हैं।

नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे- पीएम

पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया, आखिरी छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे हैं। राष्ट्र की सुरक्षा भी यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है।

बॉर्डर पर हो रहा तेजी से निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई NEC की बैठक  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस समारोह में बोलते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप 8 साल पहले मौजूद पूर्वोत्तर और आज मौजूद पूर्वोत्तर की तुलना करें तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है।

पूर्वोतर में हो रहा कई बदलाव 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे पहले, पूर्वोत्तर के लिए बजट आवंटित किया गया था, लेकिन लागू नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई बदलावों के साथ बजट आज गांवों तक पहुंचा है और इसे वास्तविक काम में बदलते हुए देखा जा सकता है।'

उग्रवाद की घटनाओं में आई गिरावट

उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले पूरा पूर्वोत्तर शटडाउन, हड़ताल, बम विस्फोट और गोलीबारी के लिए जाना जाता था। विभिन्न संगठनों के उग्रवादियों ने पूर्वोत्तर के लोगों को प्रभावित किया, स्थानीय पर्यटन और उद्योग भी नहीं बढ़ रहे थे। 8 वर्षों के भीतर उग्रवाद की घटनाओं में 74% की गिरावट देखी गई है।

सुरक्षाकर्मियों पर हमलों में आई 60 प्रतिशत की कमी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोतर में सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की घटनाओं में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि यहां नागरिकों की मौतों का का आंकड़ा 89 प्रतिशत कम हो गया है और लगभग 8,000 युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए चुना है। यह पीएम नरेंद्र मोदी की एक बड़ी उपलब्धि है।

हर 15 दिन में एक मंत्री करता है नॉर्थ इस्ट का दौरा

अमित शाह ने कहा कि अब हर 15 दिन में एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते हैं और नरेंद्र मोदी ने PM बनने के बाद 50 से ज्यादा बार इस क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि DONER का गठन अटल जी ने किया था और अब PM मोदी ने सुनिश्चित किया कि सभी बड़ी परियोजनाएं समय पर पूरी हों।

विकास की पथ पर आगे बढ़ रहा पूर्वोतर

उन्होंन कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर में लगातार शांति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले, AFSPA को निरस्त करने के लिए बहुत मांगें की गई थीं। अब, किसी को मांग करने की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में दो कदम आगे रहकर सरकार AFSPA को निरस्त करने की पहल कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

Fact Check : सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ‘शिरडी साई संस्थान’ की संपत्ति पर नहीं जताया हक, वायरल दावा गलत