Mahakal Lok Updates: पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- उज्जैन के कण-कण में अध्यात्म
PM Narendra Modi Ujjain Mahakaleshwar Temple: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन के कण-कण में अध्यात्म है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई दे रही है।
उज्जैन, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन के कण-कण में अध्यात्म है। उन्होंने कहा कि उज्जैन ने भारत की संपन्नता और ज्ञान का नेतृत्व किया है। इससे पहले, पीएम मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है।
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई दे रही है। भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के NRI को उद्घाटन कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।
PM Narendra Modi Inaugurate Mahakal Lok Ujjain Live Updates...
भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी। उन्होंने कहा कि भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी।
आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब खुला- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चार धाम प्रोजेक्ट के जरिए हमारे चारों धाम आल वेदर रोड से जुड़ने जो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब खुला है।
पीएम मोदी उज्जैन में बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसा राष्ट्र का सांस्कृतिक वैभव इतना विशाल तभी होता है जब उसकी सफलता का परचम विश्व पटल पर लहरा रहा होता है। सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए ये जरूरी है कि राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए, अपनी पहचान के साथ गौरव से सर उठाकर खड़ा हो।
उज्जैन के क्षण-क्षण में इतिहास सिमटा हुआ है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, उज्जैन के क्षण-क्षण में इतिहास सिमटा हुआ है, कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है।
उज्जैन में भगवान कृष्ण ने भी शिक्षा ग्रहण की थी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्जैन वो नगर है, जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक है। उन्होंने कहा कि ये वो नगर है जहां स्वयं भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वो प्रताप देखा है जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी।
उज्जैन में भगवान कृष्ण ने भी शिक्षा ग्रहण की थी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्जैन वो नगर है, जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक है। उन्होंने कहा कि ये वो नगर है जहां स्वयं भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वो प्रताप देखा है जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी उज्जैन में बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भगवान महाकाल एक मात्र ऐसे जोतिर्लिंग हैं, जो दक्षिण मुखी हैं। इसकी भष्म आरती विश्व प्रसिद्ध है। सभी लोग जीवन में इस आरती का दर्शन करना चाहते हैं।
भारत की आत्मा का भी केंद्र रहा उज्जैन- पीएम मोदी
उज्जैन में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ज्योतिषीय गणनाओं में उज्जैन न केवल भारत का केंद्र रहा है बल्कि ये भारत की आत्मा का भी केंद्र रहा है।
पीएम मोदी ने उज्जैन को बताया भारत का केंद्र
उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब भारत का भौगोलिक स्वरूप आज से अलग रहा होगा तब से ये माना जाता है कि उज्जैन भारत के केंद्र में हैं।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद कहा शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है। अविस्मरणीय है, अविश्वसनीय है।
पीएम मोदी का सीएम शिवराज ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/UiOaREUT1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
महाकाल लोक में देश का पहला नाइट गार्डन
महाकाल लोक प्रांगण में देश का पहला नाइट गार्डन भी स्थित है। नाइट गार्डन भी महाकालेश्वर पथ का हिस्सा है। यहां भी आपको शिवकथा से जुड़े कई भित्ती चित्र और प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी। इस नाइट गार्डन की खासियत ये है कि यहां बिजली की तकरबीन 80 फीसद जरूरत यहां मौजूद सौर ऊर्जा संयंत्र से पूरी होती है।
750 से ज्यादा कलाकारों की प्रस्तुति
पीएम मोदी द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान पूरे प्रांगण में जगह-जगह 750 कलाकारों ने शिव कथा से जुड़ी मनोहारी प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने शिव के विभिन्न रूप भी धारण कर रखे थे।
महाकाल लोक में बार कोड से ले सकेंगे जानकारी
उज्जैन का महाकाल लोक संभवतः देश का ऐसा पहला धार्मिक स्थल होगा, जहां के भित्ती चित्रों और कथाओं से जुड़े मूर्तियों की जानकारी बार कोड के जरिए ली जा सकेगी। स्मार्ट मोबाइल फोन से इस बार कोड को स्कैन कर उसके बारे में डिजिटल तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महाकालेश्वर पथ पर शिवलोक कथा
महाकालेश्वर लोक में 900 मीटर से लंबा है महाकालेश्वर पथ। इस पथ पर शिवलोक की कई कथाओं का चित्रण किया गया है। इसकी शुरूआत महाकाल लोक प्रांगण में नंदी द्वार से होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-कार्ट के जरिए महाकालेश्वर पथ का भ्रमण कर रहे हैं।
महाकाल पथ पर त्रिपुरासुर संहार
महाकाल पथ पर त्रिपुरासुर संहार की प्रतिमा का मनोहारिक दृश्य। इस प्रतिमा त्रिपुर संहार की कहानी को दर्शाती है। त्रिपुर वध के लिए भगवान शिव ने उज्जैन का ही चयन किया था।
पीएम मोदी ने महाकाल लोक का किया उद्घाटन, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया।
#WATCH | Ujjain, MP: PM dedicates to the nation Shri Mahakal Lok. Phase I of the project will help in enriching the experience of pilgrims visiting the temple by providing them with world-class modern amenities
— ANI (@ANI) October 11, 2022
Total cost of the entire project is around Rs 850 cr.
(Source: DD) pic.twitter.com/J1UnlU9XLa
उद्घाटन के बाद कारिडोर की खूबसूरती निहारते पीएम
महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कारिडोर को निहार रहे हैं। वह पैदल पूरे कारिडोर का भ्रमण कर रहे हैं। उसके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।
रुद्र सागर स्थित विक्रमादित्य सिंघासन
रुद्र सागर में स्थित इस टापू को पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व है। इस टापू को विक्रमादित्य के सिंघासन वाली जगह माना जाता है, जहां बैठकर उन्होंने न्याय के उदाहण बने।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया।
Ujjain, MP | PM Modi dedicates to the nation Shri Mahakal Lok to the nation. Phase I of the Mahakal Lok project will help in enriching the experience of pilgrims visiting the temple by providing them with world-class modern amenities.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
CM Shivraj Singh Chouhan also present. pic.twitter.com/LAZAjErXu1
पीएम मोदी ने दान पेटी में राशि भेंट की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद दान पेटी में राशि भेंट की।
थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर बाद उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे।
रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया महाकाल प्रांगण
महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर मुख्य मंदिर समेत पूरे प्रांगण को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है। मुख्य गुंबद रंगीन लाइटों से जगमगा रहा है। थोड़ी देर में पीएम मोदी महाकाल लोक प्रांगण का लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण के लिए कॉरिडोर पहुंचे पीएम
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी बाहर निकलकर कॉरिडोर की तरफ बढ़ रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित हैं।
पीएम मोदी ने की शिवलिंग की पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती की। इस दौरान मंदिर के पुजारी लगातार मंत्रोचार करते रहे। आरती के बाद पीएम मोदी ने शिवलिंग की परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने माला का जाप किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की, वीडियो देखें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकापर्ण करेंगे।
#WATCH | PM Modi offers prayers at Mahakal temple in Ujjain, MP. Hell dedicate to the nation, Shri Mahakal Lok this evening.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
Under the project, the temple precinct will be expanded nearly seven times. The total cost of the entire project is around Rs 850 cr.
(Source:DD News) pic.twitter.com/ArN3DHJGyI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना
महाकाल लोक का लोकार्पण से पहले पीएम ने की पूजा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण करने से पहले पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह कुछ देर बाद महाकाल लोक को देश को समर्पित करेंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Ujjains Mahakal temple.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
PM will dedicate to the nation, Shri Mahakal Lok this evening.
(Source: DD News) pic.twitter.com/XDJoTHro7p
पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Ujjains Mahakal temple in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/1C2z5D1HBJ
— ANI (@ANI) October 11, 2022
पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे उज्जैन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, वह महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकापर्ण करेंगे।
तस्वीरों में देखें उज्जैन की तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। जिसके मद्देनजर उज्जैन में तैयारियां की गई हैं। देखें तस्वीर-
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। जिसके मद्देनजर उज्जैन में तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/ZfV7crarTR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
पीएम मोदी उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर से उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। उज्जैन पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजन करेंगे। इसके बाद, महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंचे। इंदौर में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और अन्य ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi landed in Indore, where he was welcomed by Ministers Narottam Mishra, Tulsi Ram Silawat, former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan and other dignitaries. pic.twitter.com/JldebETKTI
— ANI (@ANI) October 11, 2022
पीएम के पहुंचने से पहले महाकाल मंदिर में खास तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन पहुंचने से पहले सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। महाकाल मंदिर में दो लाख श्रद्धालु एकसाथ कर सकेंगे दर्शन।
#WATCH via ANI Multimedia | Ujjain Mahakal में PM Modi के आगमन से पहले खास तैयारियां, दो लाख श्रद्धालु एकसाथ कर सकेंगे दर्शन।https://t.co/sRDPPYDJBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन आने से पहले ही कारकेड मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार पुलिस ने देवास रोड के पुलिस लाइन को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए घरों और कार्यालयों की छतों पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारत माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में भारत माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वन्दे मातरमव्यक्तां व्यक्तां च जननीं पराम् ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2022
दीनोहं बालक: कांक्षे सेवां जन्मनि जन्मनि ।।
उज्जैन में भारत माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां भारती की सेवा ही प्रत्येक भारतीय का परम् कर्तव्य है।
मां भारती की सेवा और सशक्तिकरण में ही हम सबका मंगल एवं कल्याण है। जय मां भारती! pic.twitter.com/wGT2d5dxbU
झालरिया मठ में संतों से मिले शिवराज सिंह चौहान
उज्जैन के झालरिया मठ में संतों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। उन्होंने कहा,उज्जैन स्थित झालरिया मठ में आमंत्रित आदरणीय संतगणों के संत समागम एवं सम्मान समारोह में सपत्नीक सम्मिलित होने और भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संतगणों का स्वागत कर अपार आनंद एवं अध्यात्मिक सुख की अनुभूति हुई। समस्त संतगणों के चरणों में हृदय से प्रणाम करता हूं।
उज्जैन स्थित झालरिया मठ में आमंत्रित आदरणीय संतगणों के संत समागम एवं सम्मान समारोह में सपत्नीक सम्मिलित होने और भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संतगणों का स्वागत कर अपार आनंद एवं अध्यात्मिक सुख की अनुभूति हुई। समस्त संतगणों के चरणों में हृदय से प्रणाम करता हूं। #ShriMahakalLok pic.twitter.com/6pKgZwfQYv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2022
पीएम मोदी शाम 6 बजे पहुंचेंगे महाकाल मंदिर
पीएम मोदी इंदौर तक विमान से आएंगे। इंदौर से हेलिकाप्टर में सवार होकर शाम 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।