PM नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी
भारत में 9 और 10 सितंबर को G20 का आगाज होने जा रहा है। कई देशों के प्रतिनिधि G20 में शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे हैं। वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:31 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर भारत ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं, अब सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
वहीं, 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे।Prime Minister Narendra Modi to hold more than 15 bilateral meetings with world leaders. On 8th September, PM will hold bilateral meetings with leaders of Mauritius, Bangladeshi and USA. On 9th September, in addition to the G20 meetings, PM will hold bilateral meetings with the… pic.twitter.com/pLWcKBudX9
— ANI (@ANI) September 8, 2023
इसके बाद वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।