PM मोदी 21 फरवरी को करेंगे 9वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, ग्रीस के प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
21 फरवरी से रायसीना डायलॉग के 9वें संस्करण का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 9वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। इस डायलॉग के मुख्य अतिथि ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस हैं। बता दें कि 15 सालों के बाद ग्रीस का कोई प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आ रहा है। इससे पहले साल 2008 में अंतिम बार ग्रीस के पीएम ने भारत की यात्रा की थी।
एएनआई, नई दिल्ली। पीएम मोदी 21 फरवरी को रायसीना डायलॉग के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 9वें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस होंगे। वह भी इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा 9वां रायसीना डायलॉग
बता दें कि 9वां रायसीना डायलॉग 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के निमंत्रण पर ही ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ग्रीस के पीएम के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा।
15 सालों में पहली बार करेंगे दौरा
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह 15 वर्षों के बाद ग्रीस के किसी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। आखिरी बार साल 2008 में ग्रीस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे। जनवरी 2008 में भारत दौरे पर आए तत्कालीन ग्रीक प्रधानमंत्री कोस्टास करमनलिस के साथ विदेश मंत्री डोरा बाकोयानिस भी मौजूद थे।