Move to Jagran APP

PM मोदी करेंगे UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, घर बैठें आप भी करें भव्य आरती के दर्शन; ये रहा टाइम-टेबल

UAE Hindu Temple प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बीएपीएस हिंदू मंदिर ने बताया कि इस भव्य समर्पण समारोह का लाइव वेबकास्ट लोग अपने घरों पर रहकर देख सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 13 Feb 2024 11:34 PM (IST)
Hero Image
PM मोदी करेंगे UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, घर बैठें आप भी करें भव्य आरती के दर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

घर बैठें आप भी करें भव्य आरती के दर्शन

बीएपीएस हिंदू मंदिर ने बताया कि दुनियाभर के भक्तों और शुभचिंतकों को इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस भव्य समर्पण समारोह का लाइव वेबकास्ट लोग अपने घरों पर रहकर देख सकते हैं और इस दौरान वह भव्य आरती में भाग ले सकते हैं।

बीएपीएस हिंदू मंदिर ने की फोटो साझा करने की अपील

इसके साथ ही बीएपीएस हिंदू मंदिर ने इस ऐतिहासिक मंदिर के वैश्विक आरती का गवाह बनने के लिए लोगों से अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एशिया प्रशांत, भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, ब्रिटेन और यूरोप, उत्तरी अमेरिका के नागरिक अपनी तस्वीरों को साझा करें और @AbuDhabiMandir और @BAPS को भी टैग करें। चुनिंदा फोटो और वीडियो को बीएपीएस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा।

वैश्विक आरती का समय

  • 12:30 am AEDT (Australian Eastern Daylight Time)
  • 7:00 pm IST (India Standard Time)
  • 5:30 pm (Gulf Standard Time)
  • 4:30 pm (East Africa Time)
  • 1:30 pm (Greenwich Mean Time)
  • 8:30 am (Eastern Time Zone)
यह भी पढ़ें- PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी के लिए दीवानगी, अहलन मोदी के लिए 65 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- PM Modi in Dubai: अबू धाबी में दिखा पीएम मोदी का जलवा, भारतवशिंयों ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे; 10 प्वाइंट में जानें सबकुछ