PMO imposter case: PMO का अधिकारी बताने वाले मयंक तिवारी पर CBI ने कसा शिकंजा, दायर किया आरोप पत्र
CBI ने मयंक तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। उसने हाल ही में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताया था और इंदौर में एक अस्पताल पर बकाया 16 करोड़ न लेने के लिए प्रवर्तकों पर दबाव बनाया था।सीबीआई ने इस मामले में मयंक तिवारी के अहमदाबाद स्थित परिसरों की तलाशी ली थी। इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने कई दस्तावेज भी जब्त किए थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मयंक तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। उसने हाल ही में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताया था और इंदौर में एक अस्पताल पर बकाया 16 करोड़ न लेने के लिए प्रवर्तकों पर दबाव बनाया था। सीबीआई ने इस मामले में करीब तीन माह की लंबी जांच के बाद दिल्ली की एक विशेष अदालत में पहला आरोप पत्र दायर किया।
मयंक तिवारी के घर पड़े थे सीबीआई के छापे
मालूम हो कि सीबीआई ने इस मामले में मयंक तिवारी के अहमदाबाद स्थित परिसरों की तलाशी ली थी। इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने कई दस्तावेज भी जब्त किए थे।
क्या था मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि तिवारी ने कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन से कॉल और संदेश के माध्यम से आंख अस्पताल की श्रृंखला डॉ. अग्रवाल के प्रवर्तकों से इंदौर में अस्पताल के साथ विवाद को सुलझाने के लिए कहा। इंदौर के अस्पताल को कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये डॉ. अग्रवाल नाम की नेत्र अस्पताल श्रृंखला को देने थे।उन्होंने आगे बताया कि आरोप है कि डॉ. अग्रवाल ने फ्रेंचाइजी में शामिल होने की इच्छा रखने वाले इंदौर के अस्पताल के संचालक दो चिकित्सकों के साथ एक समझौता किया था और इसके लिए ही 16 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया था।यह भी पढ़ेंः 'आई वांट टू बिकम पीएम...', प्रधानमंत्री का ऑफिस देखने पहुंची बच्ची ने कही मन की बात, देखें पूरा VIDEO
पीएमओ ने सीबीआई को दी थी शिकायत
वहीं, इस मामले के बारे में पीएमओ को पता चला तो तुरंत सीबीआई को जांच करने के लिए कहा। पीएमओ ने इस दौरान सीबीआई से कहा कि यह पीएमओ के नाम का दुरुपयोग का मामला है। पीएमओ ने अपनी शिकायत में बताया कि मयंक तिवारी पीएमओ में बताए गए पद पर कार्यरत नहीं है।यह भी पढ़ेंः Gujarat: फर्जी टोल नाका का पर्दाफाश, वाहन चालकों से डेढ़ साल तक करते रहे ठगी; जांच के लिए भेजी गई टीम