Move to Jagran APP

'पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं डरता भारत, आप चिंता न करें', कांग्रेस पर अमित शाह का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने शनिवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को POK के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। परमाणु बम के डर से वे पीओके पर अधिकार छोड़ना चाहते हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 11 May 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस के इस नेता पर अमित शाह का पलटवार (Image: ANI)
पीटीआई, हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

शाह ने कहा, 'परमाणु बम के डर से वे पीओके पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहते हैं। लेकिन आप चिंता न करें, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से दिया जाएगा।'

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर शाह का रेड्डी पर हमला

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले किए और आतंकवादियों को खत्म किया। दरअसल, रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पुलवामा घटना को रोकने में खुफिया विफलता का दावा किया।

रेड्डी ने कहा कि 'पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से मोदी जी ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। उन्होंने कहा 'मेरा मोदी जी से सवाल है कि आप क्या कर रहे हैं? पुलवामा की घटना क्यों हुई? आपने ऐसा क्यों होने दिया? आंतरिक सुरक्षा को लेकर आप क्या कर रहे हैं? आपने आईबी, रॉ जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? यह आपकी विफलता है। रेवंत रेड्डी ने सवाल किया कि कोई नहीं जानता कि वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं।'

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: टैम्पो पलटा और खुल गई पोल... सड़क पर बिखरे पैसों की गड्डियां देख उड़ गए लोगों के होश

यह भी पढें:  ISRO ने किया एक और कमाल, 3D प्रिंटिंग तकनीक से बने लिक्विड रॉकेट इंजन की हॉट टेस्टिंग में मिली सफलता