'President Of Bharat' पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ''मेरा भारत महान''
देश के दो नाम इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बहस छिड़ी हुई है। इसे लेकर दो पक्ष आपस में बंटे हुए हैं। कोई इंडिया (INDIA) के नाम पर सहमति जता रहा है तो किसी मांग है कि इंडिया (INDIA) की बजाए देश को भारत (BHARAT) के नाम से ही बुलाया जाए। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।
By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 05 Sep 2023 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश के दो नाम इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बहस छिड़ी हुई है। इसे लेकर दो पक्ष आपस में बंटे हुए हैं। कोई इंडिया (INDIA) के नाम पर सहमति जता रहा है तो किसी मांग है कि इंडिया (INDIA) की बजाए देश को भारत (BHARAT) के नाम से ही बुलाया जाए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ''मेरा भारत महान''
इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) ने भी इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) के नाम को लेकर चल रही बहस के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, ''मेरा भारत महान''।
राष्ट्रपति के डिनर के निमंत्रण पत्र पर लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत'
दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम का ये बयान ऐसे समय में आया है। जब जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रपति के डिनर के निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' (President Of India) की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' (President Of Bharat) लिखा है। हालांकि, राष्ट्रपति के निमंत्रण पत्र पर कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है।
जयराम रमेश ने उठाए सवाल
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा 'ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने G20 डिनर के लिए जो निमंत्रण भेजा है, उसमें इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ है।' वहीं, इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। जेपी नड्डा ने पूछा कि कांग्रेस को इसे लेकर आपत्ति क्यों हैं।
बता दें कि 9 और 10 सितंबर को जी-20 का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर सरकार की ओर से पुख्ता तैयारियां कर ली गई है। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता भारत आएंगे।यह भी पढ़ें- G20: प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नहीं 'भारत' के नाम से भेजा गया विदेशी मेहमानों को न्योता, कांग्रेस नेता का दावा
यह भी पढ़ें- 'यह देश के साथ गद्दारी है...', 'INDIA बनाम भारत' की सियासी लड़ाई में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल