Port Blair Airport: पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर परिचालन शुरू, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर सोमवार से परिचालन शुरू हो गया। इसके निर्माण पर 707.73 करोड़ रुपये की लागत आई है। नए टर्मिनल से परिचालन की शुरुआत को देखते हुए यहां सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। यहां उतरने वाले सभी यात्रियों का गुलदस्ता देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:19 PM (IST)
पोर्ट ब्लेयर, पीटीआई। पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर सोमवार से परिचालन शुरू हो गया। इसके निर्माण पर 707.73 करोड़ रुपये की लागत आई है।
83 यात्रियों को लेकर इंडिगो विमान सुबह 7.10 बजे हुआ था रवाना
चेन्नई से 83 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान सुबह 7.10 बजे हवाई अड्डे पर उतरा। इसके कुछ ही समय बाद एयर इंडिया का विमान 84 यात्रियों के साथ यहां पहुंचा।
यात्रियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
नए टर्मिनल से परिचालन की शुरुआत को देखते हुए यहां सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। यहां उतरने वाले सभी यात्रियों का गुलदस्ता देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।पीएम मोदी ने 18 जुलाई को किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जुलाई को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की राजधानी में नए एकीकृत टर्मिनल का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया था। यह नया टर्मिनल 707.73 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसकी क्षमता एक बार में 1,200 यात्रियों की है वहीं सालाना क्षमता करीब 40 लाख यात्रियों की है।