काम की खबर: पीएम सूर्योदय योजना में करना चाहते हैं अप्लाई? पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत; ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को गरीब वर्ग मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की । प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग एक करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। इस योजना का मुख्य लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है। केंद्र सरकार इस योजना के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Suryoday Yojana 2024: 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए हर मायने में खास रहा। एक तरफ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की।
इस योजना के अंतर्गत लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली का इस्तेमाल जरूरतमंद लोग आसानी से कर पाएंगे। इस योजना का आप कैसे फायदा उठा सकते हैं? कौन इसके पात्र होगा समेत इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको यहां देंगे।
1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। इस योजना का मुख्य लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है। केंद्र सरकार इस योजना के पात्र लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी।क्या मिलेगा फायदा?
- PM Suryoday Yojana से उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और पैसे की काफी बचत होगी।
- इस योजना के पात्र लोग अपनी खाली छत का सही इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं।
- सोलर पैनल स्थापित करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इस योजना से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
इस योजना से किसे मिलेगा लाभ?
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ हर उस भारतीय को मिलेगा जो सरकारी सर्विस से जुड़ा न हो।
- लाभार्थी की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
- गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोग इस योजना के पात्र होंगे।
इस योजना के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत?
आवेदक के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
कैसे करें अप्लाई?
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर एप्लाई को सेलेक्ट करना है।
- अपने राज्य व जिले के अनुसार सारी जानकारियां दर्ज करना होगा।
- अपना बिजली बिल नंबर, विद्युत खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालेंगे।