Karnataka: इस कैलेंडर में छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन कर रहे PM मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया लॉन्च
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को एक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में पीएम नरेंद्र मोदी को महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ( Chhatrapati Shivaji Maharaj ) को नमन करते हुए दिखाया गया है।समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रह्वाद जोशी ने कहा मराठा समाज के नेताओं ने अनुरोध किया कि मुझे इसे जारी करना चाहिए इसलिए जब मैंने यह कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई।
एएनआई, हुबली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को एक कैलेंडर जारी किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए दिखाया गया है।
26 दिसंबर को कर्नाटक के हुबली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कैलेंडर को लॉन्च किया। लोकसभा चुनाव से पहले इस कैलेंडर को जारी कर कर्नाटक में मराठी और हिंदू समुदायों को लुभाने की कोशिश की जा रही है।
'कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई'
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रह्वाद जोशी ने कहा, 'मराठा समाज के नेताओं ने अनुरोध किया कि मुझे इसे जारी करना चाहिए इसलिए जब मैंने यह कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई। यह पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सम्मान दे रहे हैं और उनके सामने झुक रहे हैं। मैं शिवाजी महाराज और उनके दर्शन का प्रबल अनुयायी हूं।'#WATCH | Hubballi, Karnataka: Union Minister Prahlad Joshi says, "Community leaders of the Maratha society requested that I should release it so when I saw this calendar I felt happy. It is PM Narendra Modi giving respects and bowing down before the statue of Chhatrapati Shivaji… pic.twitter.com/R7rKOOsETQ
— ANI (@ANI) December 26, 2023