Prajwal Revanna Case: 'अगर प्रज्वल दोषी पाया जाता है तो…,' पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने रेवन्ना को दी सख्त चेतावनी; दिया ये निर्देश
जेडीएस संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को विदेश से भारत लौटने और अश्लील वीडियो कांड मामले में सभी आरोपों की जांच का सामना करने की चेतावनी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर प्रज्वल दोषी पाया जाता है तो उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
दोषी होने में मिले सख्त सजा- पूर्व पीएम
I have issued a warning to @iPrajwalRevanna to return immediately from wherever he is and subject himself to the legal process. He should not test my patience any further. pic.twitter.com/kCMuNJOvAo
— H D Deve Gowda (@H_D_Devegowda) May 23, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने आगे कहा कि मैं लोगों को यह भी विश्वास नहीं दिला सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों से अनजान था। मैं उन्हें यह नहीं समझा सकता कि मैं उसे बचाने की कोई इच्छा नहीं रखता। मैं उन्हें यह नहीं समझा सकता कि मैं उसकी गतिविधियों से अवगत नहीं हूं और मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में पता नहीं था। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने में विश्वास करता हूं। मैं भगवान में विश्वास करता हूं और मैं जानता हूं कि सर्वशक्तिमान सत्य को जानता है।इस समय मैं सिर्फ प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि रवन्ना को कानून के अधीन हो जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर रवन्ना उनके चेतावनी पर ध्यान नहीं देता है तो उसे मेरे और उसके पूरे परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। अगर उसके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है तो उसे तुरंत वापस लौट जाना चाहिए। पूर्व पीएम ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रज्वल के खिलाफ जांच में मेरे या मेरे परिवार के सदस्यों की ओर से कोई हस्तक्षेप न हो।- एचडी देवेगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री