No Confidence Motion: कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोली सरकार, नंबर गेम में विपक्ष को लगेगा झटका?
मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में घमासान मचा है। इसी मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष आज अविश्वास प्रस्ताव लाया है। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसे लोकसभा के अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है। इस पर सरकार का बयान भी सामने आया है।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोली सरकार
मणिपुर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्हें(विपक्ष) अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो।#WATCH | Union Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal says, "...Let the No Confidence Motion come, Government is ready for every situation. We do want a discussion on Manipur...Before the commencement of the session, they wanted a discussion. When we… https://t.co/mR8A6ZMAiP pic.twitter.com/djP6QlsMAw
— ANI (@ANI) July 26, 2023
अविश्वास प्रस्ताव आने दीजिए, सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है। हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले वे चाहते थे चर्चा। जब हम सहमत हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया। जब हम नियमों पर सहमत हुए, तो वे नया मुद्दा लेकर आए कि पीएम आएं और चर्चा शुरू करें। मुझे लगता है कि ये सभी बहाने हैं।