राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, जानें और किसे मिला पुरस्कार
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक और कई अन्य प्रमुख हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पुरस्कार दिया। वहीं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
President Droupadi Murmu presents Padma Vibhushan for outstanding public service to Shri M. Venkaiah Naidu, the 13th Vice-President of India. His long and illustrious career as a leader spans over five decades. He made for himself a unique place in Indian politics with his… pic.twitter.com/piP5tqayVi
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024
समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य उपस्थित थे। लगभग आधे पुरस्कार विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार प्रदान किए गए, शेष को अगले सप्ताह पुरस्कार मिलने की संभावना है।President Droupadi Murmu presents Padma Bhushan in the field of Art to Shri Mithun Chakraborty. Along with the unique distinction of portraying lead roles in a large number of films, Shri Chakraborty has also been active in the field of social service. pic.twitter.com/3jYEaOOxEm
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024