राष्ट्रपति ने की किसानों को गरीबी से निकालने के लिए और कदम उठाने की अपील, उपज का सही मूल्य सुनिश्चित करने पर भी दिया जोर
राष्ट्रपति मुर्मु ने शुक्रवार को यहां पूसा परिसर में आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं बल्कि जीवन दाता भी हैं। वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक देश एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा और किसान भी विकास देखेंगे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने आईएआरआई के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित
President Droupadi Murmu graced the 62nd convocation of the ICAR-Indian Agricultural Research Institute. The President said that the Indian Agricultural Research Institute has not only efficiently carried out research and development work related to agriculture but has also… pic.twitter.com/LFOR0a9ut5
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 9, 2024
हम अपने किसानों की समस्याओं से अवगत हैं। आज भी बहुत से किसान गरीबी में जी रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें (उनकी उपज के लिए) सही कीमत मिले और उनकी आजीविका में सुधार हो, हमें इस दिशा में और भी अधिक मेहनत करने की जरूरत है।- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु