रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कुछ यूं किया याद
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि टैगोर एक आदर्श थे, जिन्होंने ना केवल अपने समय काल को प्रकाशित किया, बल्कि आगे भी मानवता के लिए प्ररेणा के स्त्रोत बने रहे।
नई दिल्ली, एएनआइ। आज पूरा देश रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को मजबूत देश बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें याद किया। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि टैगोर एक आदर्श थे, जिन्होंने ना केवल अपने समय काल को प्रकाशित किया, बल्कि आगे भी मानवता के लिए प्ररेणा के स्त्रोत बने रहे। राष्ट्रपति ने टैगोर की याद में कई और ट्वीट भी किए।
Gurudev was the perfect ambassador of our country at a time when little was known about India in the outside world #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) May 9, 2017
In a world fettered by race, creed & colour, Gurudev Tagore promoted internationalism for a new world order #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) May 9, 2017
Let us use this occasion to draw inspiration from Tagore’s idea of oneness of humanity #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) May 9, 2017
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया वह अपने सशक्त विचाराेें और स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर अपने योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
Gurudev Tagore will always be remembered for his powerful thoughts & contribution to the freedom movement. Tributes to him on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2017
आपको बता दें कि टैगोर की जयंती पर मुख्य कार्यक्रम उत्तर कोलकाता स्थित जोरासांको में उनके पैतृक आवास पर हो रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों में इस नोबेल पुरस्कार विजेता कवि के लिखे गीत गाए जाएंगे और उनके द्वारा लिखी गईं कविताओं को याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल में भाजपा और भगवान राम का हो रहा उदय