PM Modi Kerala Visit: केरल के त्रिशूर में पीएम ने स्त्री शक्ति कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- LDF-UDF की सरकार ने नारी शक्ति को माना कमजोर
केरल के त्रिशूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा मैं आभारी हूं कि स्त्री शक्ति मुझे आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुई हैं...केरल की बेटियों ने भारत की आज़ादी संस्कृति और संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
#WATCH | Thrissur, Kerala: Prime Minister Narendra Modi addresses a mass gathering of women at the Bharatiya Janata Party's Mahila Conference
He says, " I'm grateful that 'Stree Shakti" have gathered here in large numbers to bless me..." pic.twitter.com/P49VktFgHH
— ANI (@ANI) January 3, 2024
'आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर में किया रोड शो
अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर में रोड शो किया। केरल के त्रिशूर में रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की वर्षा की। पीएम मोदी कुछ ही देर में भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरे पर हजारों करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Thrissur.
PM Modi will address a mass gathering of women at the Bharatiya Janata Party's Mahila Conference, shortly. pic.twitter.com/N2P2tWpORz
— ANI (@ANI) January 3, 2024