Move to Jagran APP

चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने के पी शर्मा ओली, पीएम मोदी ने बधाई में दिया खास मैसेज

नेपाल में फिर से केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री बन गए हैं। रामचंद्र पौडेल ने के पी शर्मा ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को एक्स पर पोस्ट लिखकर बधाई दी है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 15 Jul 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
के पी शर्मा के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पीटीआई, नई दिल्ली। केपी शर्मा ओली ने आज चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को नेपाल का प्रधान मंत्री नियुक्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

ओली को बधाई देते हुए, मोदी ने एक्स पर कहा, 'दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।'

विश्वास मत से हार गए थे कमल दहल 'प्रचंड'

बता दें कि 72 साल के ओली पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का स्थान लेंगे, हाल ही में वो शुक्रवार के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत से हार गए थे, जिससे संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार का गठन हुआ।

वह संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधान मंत्री बने। ओली को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई। ओली को अब संवैधानिक आदेश के अनुसार नियुक्ति के 30 दिनों के अंदर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा। 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में ओली को न्यूनतम 138 वोटों की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें: केपी शर्मा ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, जानिए उनके पिछले कार्यकालों में कैसे रहे थे भारत के साथ संबंध

यह भी पढ़ें: 'ये लोग विकास के दुश्मन', PM मोदी ने विपक्ष पर किए तीखे वार; बोले- पिछले चार सालों में 8 करोड़ नए रोजगार हुए पैदा