'हमारा तीसरा कार्यकाल महिला सशक्तीकरण पर एक नया अध्याय लिखेगा', ड्रोन वितरण कार्यक्रम में बोले PM Modi
Namo Drone Didi Scheme आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 दीदीयों को ड्रोन सौंपा। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से कई महिलाएं शामिल हुईं। यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है।
11 विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाएं
यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes drones among 'Namo Drone Didis' at Sashakt Nari-Viksit Bharat programme in Delhi. pic.twitter.com/SVYbzO8dnm
— ANI (@ANI) March 11, 2024
'3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े पार करने का उद्देश्य'
पिछली सरकार पर किया हमला
'महिलाओं को थोड़ा मौका और सहारा चाहिए...'
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज देश की हर महिला, हर बहन, हर बेटी को ये बताना चाहता हूं। जब-जब मैनें लाल किले से आपकेसशक्तीकरण की बात की, दुर्भाग्य से कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने मेरा मजाक उड़ाया, मेरा अपमान किया।"उन्होंने कहा, "मेरा अनुभव यह है कि हमारी माताओं-बहनों को अगर थोड़ा अवसर, थोड़ा सहारा मिल जाए, तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं।"उन्होंने कहा, "मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं जमीन से जुड़े जीवन के अनुभवों से निकली हैं। बचपन में जो अपने घर में देखा, अपने आस-पड़ोस में देखा, फिर देश के गांव-गांव में अनेक परिवारों के साथ रहकर जो अनुभव किया, वही आज मोदी की संवेदनाओं और योजनाओं में झलकता है। इसलिए ये योजनाएं मेरी माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन को आसान बनाती हैं, उनकी मुश्किलें कम करती हैं।"'महिलाओं की सभी जरूरतों का ख्याल रखा'
पीएम मोदी ने कहा, "जब भी मैं आपके कल्याण की बात करता हूं, कांग्रेस उसे मुझे गाली देने का मौका समझ लेती है। परिवारवादी पार्टियां कभी भी आपके संघर्षों से जुड़ नहीं सकतीं। 2014 से, मैं ऐसी योजनाएं बनाने का प्रयास कर रहा हूं, जो आपके जीवन के हर चरण में आपकी सहायता करेंगी। प्रसव पूर्व देखभाल से लेकर वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच तक, हमने महिलाओं की सभी जरूरतों का ख्याल रखा है।"उन्होंने कहा, "बीते 10 वर्षों में जिस तरह भारत में महिला स्वयं सहायता समूहों का विस्तार हुआ है, वो अपने आप में अध्ययन का विषय है। इन महिला स्वयं सहायता समूहों ने भारत में नारीसशक्तीकरण का नया इतिहास रच दिया है।"'रचा गया नया इतिहास'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आने वाले वर्षों में देश में ड्रोन तकनीक का विस्तार होने जा रहा है। देश में 'नमो ड्रोन दीदीयों' के लिए अनगिनत रास्ते खुलने वाले हैं। पिछले 10 सालों में देश में स्वयं सहायता समूहों का जिस प्रकार विस्तार हुआ है, वह अध्ययन का विषय है। भारत में स्वयं सहायता समूहों ने महिलासशक्तीकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है।"'तीसरा कार्यकाल लिखेगा नया अध्याय'
पीएम मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि नारी शक्ति 21वीं सदी की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करने में सक्षम है। अंतरिक्ष क्षेत्र, आईटी क्षेत्र और विज्ञान के क्षेत्र में महिलाएं बार-बार उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा महिला कमर्शियल पायलट भारत में हैं। आने वाले वर्षों में ड्रोन के उपयोग की अपार संभावनाएं होंगी। जो महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही हैं, उनका भविष्य संभावनाओं से भरा होगा। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण, गांवों में रहने वाली महिलाएं अब शहरों में अपने उत्पाद बेचने में सक्षम हैं।"उन्होंने कहा, "महिलाएं, जिनकी आकांक्षाएं कभी जबरदस्ती घरों तक ही सीमित थीं, अब राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, हमारा तीसरा कार्यकाल महिलासशक्तीकरण पर एक नया अध्याय लिखेगा।"'लाखों परिवार होंगे सशक्त'
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "आपने स्वयं सहायता समूहों की 15,000 महिलाओं को 'ड्रोन दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है। इन नमो ड्रोन दीदीयों को प्रशिक्षित किया गया है। आज, हम 1094 नमो ड्रोन दीदीयों को ड्रोन उपलब्ध करा रहे हैं, जब ये 15,000 ड्रोन दीदीयां उड़ाएंगी, तो इससे न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि लाखों परिवार भी सशक्त होंगे।"कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में नमो ड्रोन दीदीयों द्वारा पूरे भारत में कृषि ड्रोन का प्रदर्शन देखना है। स्वयं सहायता समूहों को 10,000 करोड़ रुपये या तो बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से दिए गए। साथ ही, कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड और बैंक ऋण भी वितरित किए।#WATCH | At Sashakt Nari-Viksit Bharat programme in Delhi, Union Minister Mansukh Mandaviya says, "You (PM) have set the goal of making 15,000 women of Self Help Groups, 'Drone Didi'. These Namo Drone Didis have been trained. Today, we are providing drones to 1094 Namo Drone… pic.twitter.com/ch3VzVq81d
— ANI (@ANI) March 11, 2024