PM मोदी के इस सवाल ने छात्रा रेशमा की उड़ा दी नींद
PM नरेंद्र मोदी 9वीं की छात्रा रेशमा से जब से यह सवाल पूछकर गए हैं, डॉक्टर बनकर मेरा इलाज करोगी...? रेशमा की आंखों से नींद उड़ गई है।
बीजापुर [गणेश मिश्रा]। जिले के जांगला प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वीं की छात्रा रेशमा से जब से यह सवाल पूछकर गए हैं, डॉक्टर बनकर मेरा इलाज करोगी...? रेशमा की आंखों से नींद उड़ गई है। यह पल उसके मन-मस्तिष्क पर इस कदर छाया हुआ है कि भूल नहीं पा रही है। रेशमा पोटाकेबिन की छात्रा है। वह बताती है कि जैसे ही पीएम ने सवाल किया, उसने फौरन हां में सिर हिला दिया।
इससे उनके चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान उभर आई और तुरंत शुभकामनाएं दे दी। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने जांगला आए थे। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की थी।जांगला में लगाए एक स्टाल में वे गंगालूर निवासी छात्रा रेशमा हेमला से रूबरू हुए थे। रेशमा बताती है कि मोदी सर उससे करीब तीन मिनट तक बात करते रहे। इस दौरान कहीं से भी नहीं लगा कि वे पहली बार मिल रहे हों। उनकी सहजता से लग रहा था जैसे वे उसे वर्षों से जानते हों। रेशमा बताती है कि सामने आते ही प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूछा, क्या उन्हें पहचानती हो।
मैंने फौरन सिर हिलाते हुए कहा, हां... सर, आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। उसके बाद पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा, बड़े होकर क्या बनना चाहती हो? जैसे ही मैंने कहा... डॉक्टर, उन्होंने तपाक से सवाल दाग दिया, क्या मेरा इलाज करोगी?
रेशमा कहती है कि प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने जिस शालीनता से बात की, उसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी, न ही कभी सोचा था कि वह कभी देश के प्रधानमंत्री से मिलकर बात कर पाएगी। वह कहती है कि पीएम से मुलाकात का वह दृश्य उसकी आंखों से ओझल ही नहीं हो रहा है।