Video: जीत के बाद रोहित शर्मा खास अंदाज में क्यों लेने गए थे ट्रॉफी, पीएम मोदी को खुद बताया
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा द्वारा बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने के पीछे की वजह पूछी तो इसपर रोहित ने कहा जहां पर हमें जीत मिली वहां पर हमें बस वह पल हमेशा के लिए याद रखना था और वो (मिट्टी) चखना था। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा से ट्रॉफी लेने के दौरान उस खास अंदाज में किए गए डांस के बारे में भी पूछा।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी 4 जुलाई को अपने आधिकारिक सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुलाकात की। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली सहित पूरी टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री से क्रिकेट टीम की मुलाकात और बातचीत की वीडिया पीएमओ ने एक्स पर शेयर की है।
भारतीय टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई।"
आपने हमें आपसे मिलने का मौका दिया- द्रविड़
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि आपने हमें आपसे मिलने का मौका दिया और अहमदाबाद में हमारे मैच के दौरान आप वहां भी आए थे, मैं मानता हूं कि वह समय उतना अच्छा नहीं था, इसलिए हम बहुत खुश हैं कि हम आज इस खुशी के मौके पर आपसे मिल पाए।"जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है- द्रविड़
द्रविड़ ने आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि रोहित और इन सभी लड़कों ने जो जुझारूपन और जो कभी हार न मानने वाला रवैया दिखाया है, वह बहुत मायने रखता है। इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है। सभी ने विश्व कप जीतने के लिए बहुत मेहनत की है। यह बहुत खुशी की बात है कि इन लड़कों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है।"
हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था- रोहित
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह हासिल कर पाए।"#WATCH | During his interaction with PM Modi, Team India captain Rohit Sharma said, "...we all had waited a lot for this, worked very hard for this. Many times we came very close to winning the World Cup, but we could not move forward, but this time because of everyone we were… pic.twitter.com/h6uwlOaLnC
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बस वह पल हमेशा के लिए याद रखना था
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा द्वारा बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने के पीछे की वजह पूछी, तो इसपर रोहित ने कहा, "जहां पर हमें जीत मिली वहां पर हमें बस वह पल हमेशा के लिए याद रखना था और वो (मिट्टी) चखना था।"