तेलंगाना को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन, कार्यक्रम से दूर रहे KCR; मोदी बोले- विकास कार्यों से बौखलाए कुछ लोग
PM Modi in Hyderabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद (PM Modi Telangana) पहुंच गए है।राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया है। पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
यह तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। बता दें कि ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
— ANI (@ANI) April 8, 2023
एम्स बीबीनगर का किया शिलान्यास
तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा, यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया
#WATCH A handful of people are scared of development works... They have nothing to do with the welfare of the country and society. They only want to see their family flourish. Telangana needs to be careful of such people: PM Narendra Modi, in Hyderabad pic.twitter.com/XY040PXcIn
— ANI (@ANI) April 8, 2023