पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों और सचिवों को दी सलाह, NSCS और NSA के सूचनाओं की अनदेखी ना करें
पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat NSCS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor NSA) की ओर से साझा किए गए नोट्स एवं अन्य सूचनाओं की अनदेखी ना करें।
By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sun, 02 Oct 2022 06:10 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी मंत्रियों और सचिवों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat, NSCS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor, NSA) की ओर से साझा किए गए नोट्स एवं अन्य सूचनाओं की अनदेखी ना करें। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि सभी मंत्री इन सूचनाओं और नोट्स को गंभीरता से लें।
रणनीतिक दृष्टिकोण को देखने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा है कि कोई भी नीति बनाते समय भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण को भी देखने की आवश्यकता है। ऐसे उदाहरण हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council Secretariat, NSCS) के नोट्स को उचित महत्व नहीं दिया गया। शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की पांच घंटे की लंबी बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दवाओं के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले आयातित सक्रिय फार्मास्युटिकल अवयवों (एपीआई) पर निर्भरता के मामले का हवाला दिया, जिसे कई साल पहले एनएससीएस ने उजागर किया था।
एनएससीएस पर दी प्रस्तुति
समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश पर डिप्टी एनएसए विक्रम मिश्री ने मंत्रियों को अवगत कराने के लिए एनएससीएस पर एक प्रस्तुति दी। सूत्रों ने बताया कि प्रस्तुति में डिप्टी एनएसए विक्रम मिश्री ने दुनिया भर में हो रहे बदलावों (खासकर यूरोप, रूस और अमेरिका में हो रहे बदलावों) और भारत पर उनके प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की।