PM Modi कल करेंगे अपने मंत्रियों के साथ बैठक, सरकार के कामकाज की करेंगे समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी प्रमुख नीति और शासन के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय-समय पर बैठक करते रहते हैं। हालांकि तीन मार्च को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अहम राजनीतिक महत्व रखती है। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग कुछ ही सप्ताह में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अहम राजनीतिक महत्व रखती है बैठक
पीएम मोदी प्रमुख नीति और शासन के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय-समय पर बैठक करते रहते हैं। हालांकि, तीन मार्च को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अहम राजनीतिक महत्व रखती है। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग कुछ ही सप्ताह में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है।
सुषमा स्वराज भवन में होगी बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस तरह की आखिरी बैठक होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह बैठक दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में होगी।यह भी पढ़ेंः INS Jatayu: हिंद महासागर में भारत की स्थिति और होगी मजबूत, लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना का जल्द होगा नया बेस