Move to Jagran APP

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM Modi, UAE की दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 को भी संबोधित करेंगे।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 10 Feb 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
UAE की दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रवाना होंगे PM Modi। फाइल फोटो।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर आबुधाबी में समूचे मध्य एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी 13 व 14 फरवरी, 2024 के दौरान यूएई की राजकीय यात्रा पर होंगे। वैसे उनकी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बोचासनवासी अक्षर स्वामीनारायण संस्था (बीपीएएस) की तरफ से निर्मित उक्त मंदिर का अद्घाटन करना होगा लेकिन इसके कूटनीतिक मायने भी काफी व्यापक है।

पीएम मोदी सातवीं बार करेंगे यूएई की यात्रा

मालूम हो कि पीएम मोदी की यह बतौरी पीएम सातवीं यूएई यात्रा होगी जो भारत के लिए यूएई के बढ़ते महत्व को बताता है। यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद के साथ व्यक्तिगत रिश्ते हैं और वह उन्हें भाई कह कह संबोधित करते हैं। यह दोनों नेताओं की एक महीने के भीतर दूसरी मुलाकात होगी। जनवरी महीने में ही शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आये थे।

यूएई के राष्ट्रपति के साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि वर्ष 2015 के बाद सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा पर पीएम मोदी यूएई जा रहे हैं। उनकी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनो नेताओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर बात होगी।

यह भी पढ़ेंः Parliament: 'चलिए आप लोगों को सजा देनी है', जब लंच टेबल पर PM Modi के साथ मिले विपक्षी सांसद

इजरायल-फलस्तीन का भी उठेगा मुद्दा

इजरायल-फलस्तीन का मुद्दा भी उठेगा। पीएम यूएई के रक्षा मंत्री व उप-राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतून से भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत और यूएई के बीच हाल के वर्षों में जिस तेजी से रक्षा संबंध बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए इस बैठक की खास अहमियत बताई जा रही है। भारत यूएई को कई तरह के रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करने को भी इच्छुक है।

व‌र्ल्ड गवर्मेंट सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम दुबई में व‌र्ल्ड गवर्मेंट सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। आबूधाबी में भी पीएम प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।मोदी सरकार के कार्यकाल में यूएई के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ करने पर बहुत ही ज्यादा जोर दिया गया है। दोनो देश इस समय कई बहुपक्षीय मंचों जैसे ब्रिक्स, भारत-इजराइल-यूएई-यूएसए (आइ2यू2) व यूएफआई (यूएई-फ्रांस-भारत)। वर्ष 2022 में भारत और यूएई के बीच कारोबारी समझौता हो चुका है। वर्ष 2022-23 में इनके बीच द्विपक्षीय कारोबार 85 अरब डॉलर का हुआ है।

भारत ने जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर यूएई को किया था आमंत्रित

भारत ने जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर यूएई को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। दोनो देशों को एक दूसरे की जरूरत भी है। यूएई में 35 लाख भारतीय काम करते हैं जो वहां की इकोनमी में अहम भूमिका निभाते हैं। ये भारत को अरबों डॉलर की विदेशी मुद्रा भेजते हैं। दूसरी तरफ अपनी ऊर्जा जरूरत के लिए भारत को यूएई की जरूरत है। यूएई भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक भी है।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: 'अब तक नहीं बना होता राम मंदिर…', लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी