Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 77,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात; जानिए पूरा कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर 77400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इलेक्टि्रक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। भुज में 53400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 26 May 2025 06:35 AM (IST)
    Hero Image
    आज गुजरात के दौर पर रहेंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान गुजरात में 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वह दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इलेक्टि्रक लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वह करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सोमवार शाम को मोदी भुज में 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

    सार्वजनिक समाहोह को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री गांधीनगर जाएंगे और 27 मई को गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे।

    परियोजनाओं से जनता को होगा सीधा फायदा

    कनेक्टिविटी बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अवसंरचना के निर्माण की प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस संयंत्र में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्टि्रक इंजनों का निर्माण किया जाएगा। पीएम मोदी संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्टि्रक इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन वापस, सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुआ फैसला

    यह भी पढ़ें: विनाशकारी हथियारों की खरीद कर रहा पाकिस्तान, अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा