Move to Jagran APP

Tamil Nadu Bus Accident: यरकौड से सेलम जा रही निजी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत; 20 घायल

तमिलनाडु के सेलम में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार शाम को यरकौड घाट रोड पर 11वें हेयरपिन मोड़ पर एक निजी बस के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस ने बताया कि बताया कि घायल यात्रियों में से कई निर्माण श्रमिक थे जो अपने घर लौट रहे थे।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 01 May 2024 08:59 AM (IST)
Hero Image
Tamil Nadu Bus Accident: यरकौड से सेलम जा रही निजी बस खाई में गिरी
पीटीआई, सेलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के सेलम में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार शाम को यरकौड घाट रोड पर 11वें हेयरपिन मोड़ पर एक निजी बस के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस के अनुसार, निजी बस 56 यात्रियों को लेकर यरकौड से सेलम जा रही थी, तभी उसने नियंत्रण खो दिया और खाई में लुढ़क गई। जब बस 13वें हेयरपिन मोड़ पर जा रही थी, तो साइडवॉल से टकराने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

अधिकारियों ने बताया कि 11वें हेयरपिन मोड़ पर क्रैश लैंडिंग से पहले बस खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।

लगभग 20 घायल यात्रियों को बचाया गया और यरकौड सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनका वर्तमान में इलाज चल रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यरकौड पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की है और जांच चल रही है।"

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों में से कई निर्माण श्रमिक थे जो अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सलेम के सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

उन्होंने बताया कि सलेम जाने वाली बस घाट रोड से नीचे उतर रही थी, तभी 11वें हेयरपिन मोड़ पर चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस घाट रोड से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें- Amit Shah Fake Video Case: तेलंगाना सीएम से आज हो सकती है पूछताछ, आठ राज्यों में 16 लोगों को अब तक नोटिस भेज चुकी है IFSO

यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: 'दिल्ली आबकारी नीति है भाजपा का रचा घोटाला', केसीआर ने बेटी कविता को बताया निर्दोष