Move to Jagran APP

इकोनॉमिक सर्वे का एक्स-रे देख चुका देश, प्रियंका चतुर्वेदी ने मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। संसद का नया सत्र आज से शुरू हो गया है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी बजट के आने से पहले राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा केंद्र सरकार मंहगाई को कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 22 Jul 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया महंगाई का मुद्दा (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट के आने से पहले शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है प्रियंका चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार, महंगाई का मुद्दा उठाया है।

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-2024 को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, 'आर्थिक सर्वेक्षण देश के सामने स्पष्ट है। जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया हो गया, हर चीज का दाम दोगुना हो गया है, केंद्र सरकार उसको कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

आर्थिक सर्वेक्षण का एक्स-रे देख चुका देश

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, केंद्र सरकार व्यवसायों और एमएसएमई को समर्थन देने और बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने में विफल रही है।  इकोनॉमिक सर्वे आने से पहले देश उनका आर्थिक सर्वेक्षण का एक्स-रे देख चुका है, यही कारण है कि लोगों ने केंद्र सरकार को पूर्ण बहुमत नहीं दिया।

19 अगस्त तक चलेगा संसद सत्र

संसद का नया सत्र आज से शुरू हो गया है। बता दें, ये संसद सत्र 19 अगस्त तक चलेगा, इसमें 19 बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज संसद सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पहले लोकसभा में दोपहर 1 बजे फिर राज्यसभा में 2 बजे पेश किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा। इसमें केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन आर्थिक सर्वे तैयार करने वाली अपनी टीम सहित संबोधित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Parliament monsoon session Live: 'मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं', नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष पर बरसे शिक्षा मंत्री